यूपी सरकार की बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात,इस तारीख को होगी भर्ती,देखें पूरी जानकारी

Uttar Pradesh job mela: उत्तर प्रदेश जनसंख्या के हिसाब पूरे देश में सबसे बड़ा प्रदेश है. जनसंख्या ज्यादा है तो स्वाभाविक सी बात की यहां रोजगार भी ज्यादा होना चाहिए.
इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार बड़े स्तर पर हर जिले रोजगार मेला लगाने वाली है. इस रोजगार मेले के माध्यम से यूपी के बेरोजगार युवाओं को हर तरह के रोजगार के अवसरों को उपलब्ध कराने में आसानी होगी.
30 मई 2022 को लगेगा रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 30 मई 2022 को रोजगार मेला लगने वाला है. ये रोजगार मेला हर जिले के नोडल आईटीआई (UP Nodal ITI) में लगेगा

25 हजार युवाओं को मिल सकेगा रोजगार
सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार इससे राज्य के 25 हजार युवाओं तक को रोजगार मिल सकता है. इतना ही नहीं इस रोजगार मेले में नौकरियों के अलावा युवाओं को अप्रेंटिसशिप और कैरियर काउंसलिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
सरकारी विभाग में संविदा पर मिलेगी नौकरी
इस रोजगार मेले में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान शामिल हो सकते हैं, साथ ही इन संस्थानों के पास पहले से ही 30 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हो. इन सभी संस्थानों के लिए कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप पर रखना अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि MSME, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन से भी इस रोजगार मेले के लिए सहयोग मांगा गया है.
सरकार का क्या है लक्ष्य
मेले के जरिए राज्य में 100 दिनों के भीतर 25 हजार कैंडिडेट्स को रोजगार देना
50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग
सरकारी सेवामित्र पोटर्ल पर 4 हजार कैंडिडेट्स का आवेदन करने का लक्ष्य
ये भी पढ़ें : योगी सरकार की बड़ी सौगात, परिवार के एक सदस्य को मिलेगा अब रोजगार, बनेगा ये कार्ड