UPI Transaction Limit: क्या है यूपीआई की एक दिन की लिमिट? सभी बैंकों के हैं अपने नियम, अभी जान लें

 
UPI Transaction Limit: क्या है यूपीआई की एक दिन की लिमिट? सभी बैंकों के हैं अपने नियम, अभी जान लें

UPI Transaction Limit: एक दौर था जब कहीं पैसों का लेन-देन कैश में चलता था। वो समय धीरे-धीरे डिजिटल पेमेंट की तरफ कनवर्ट हो रहा है। आज के समय में यूपीआई सबसे आसान पैसों के लेन-देन का जरिया बन गया है। Digital India के तहत फोन पे, गूगल पे और पेटीएम सहित कई ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करने वाली बड़ी कंपनियां हैं। ये सभी कंपनियां यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) पैसों का लेन-देन करती हैं। अगर आप UPI से लेनदेन करते हैं तो आपको अपनी UPI Transaction Limit पता होनी चाहिए। आपकी डेली ट्रांजेक्शन लिमिट बैंकों के ऊपर निर्भर करती हैं और हम आपको भारत की टॉप- बैंको के डेली ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में बताएंगे।

क्या है यूपीआई से दिन में पैसे भेजने की लिमिट?

UPI के माध्यम से यूजर दिन में अपने बैंक अकाउंट से लगभग 10 बार पैसे भेज सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसकी जानकारी एक सर्कुलर जारी करते हुए दी है। भारत के कुछ ऐसे बड़े बैंक हैं जो UPI Transaction Limit के बारे में बता चुके हैं। ट्रांजेक्शन लिमिट का अर्थ एक बार में किए गए लेन देन से है और डेली लिमिट का अर्थ दिनभर में किए गए लेनदेन से होता है। ये हैं कुछ बैंक जिनकी ट्रांजेक्शन लिमिट अलग-अलग बताई गई है-

WhatsApp Group Join Now
UPI Transaction Limit: क्या है यूपीआई की एक दिन की लिमिट? सभी बैंकों के हैं अपने नियम, अभी जान लें
  1. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपये है। इसकी डेली लेन देन लिमिट भी 1 लाख रुपये ही रखी गई है।
  2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): इस बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 10 हजार रुपये है और डेली लिमिट भी 10 हजार रुपये ही है।
  3. बैंक ऑफ इंडिया (BOI): बैंक ऑफ इंडिया की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपये है और डेली लिमिट भी 1 लाख रुपये ही है।
  4. एक्सिस बैंक (Axis Bank): इस बैंक की यूपीआई लिमिट लिमिट 1 लाख रुपये है और डेली लिमिट भी 1 लाख रुपये रखी गई है।
  5. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी है। इस बैंक में भी यूपीआई लिमिट लिमिट 1 लाख रुपये है और डेली लिमिट भी 1 लाख रुपये ही है।
  6. पंजाब नेशनल बैंक (PNB): इस बैंक की यूपीआई लिमिट लिमिट 25 हजार रुपये है और डेली लिमिट 50 हजार रुपये तय है।

इसे भी पढ़ें: PAN CARD: अगर हो गई है किसी की मृत्यु तो पैन कार्ड का करना होगा ये काम,जानिए डिटेल

Tags

Share this story