काम की बात : अगर खो जाए आपका मोबाइल, तो तुरंत UPI अकाउंट कैसे करें डीएक्टिवेट, जल्दी जानें
UPI से ही आज कल का समय पैसे के लेन देन होता है. अब हर कोई कैश लेने में ज्यादा रूचि नहीं दिखाता है बल्कि आज के समय में भारत के अधिकतर लोग कैश पेमेंट करने की बजाय UPI से पेमेंट करना ज्यादा उचित और सरल समझते हैं. और इसलिए आजकल डिजिटल पेमेंट के इस तरीके का खूब उपयोग किया जा रहा है.
ऐसे में अगर आपका फोन खो जाए तो आप खबरा जाते हैं कि कहीं कोई और हमारे यूपीआई से हमारे खाते का पैसा ना निकाल ले. आप भी ऐसा सोचते हैं तो बिल्कुल भी ना घबराएं. आज हम आपको एक ऐसा तरिका बताएंगे जिससे आप अपना फोने खोने के तुरंत बाद अपनी UPI अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं.
फोन खोने पर UPI पेमेंट डीएक्टिवेट कैसे करें
आपका मोबाइल फोन खो जाता है तो आप UPI ट्रांजेक्शन को कैसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं. आपको बता दें कि आपको अपना UPI पिन या कोई जरूरी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करनी चाहिए.
सबसे पहले आपको अपने नेटवर्क कैरियर के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना फोन नंबर ब्लॉक करवाना चाहिए. इससे आप अपराधियों को सिम कार्ड या गुम हुए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ट्रांजेक्शन से प्रतिबंधित कर पाएंगे.
अब रिक्वेस्ट के लिए आगे जाने से पहले आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, बिलिंग एड्रेस और वेरीफाई पेमेंट किया गया आखिरी रिचार्ज या बिल अमाउंट की जानकारी देने के लिए कहा जा सकता है.
इसके बाद फिर आप अपने मोबाइल नंबर को अपने अकाउंट से ब्लॉक करने के लिए बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल कीजिए. उसके बाद UPI सर्विस को डिसेबल करने के लिए रिक्वेस्ट करें.
उसके बाद आपको अपने मोबाइल मोबाइल फोन खोने के लिए फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट FIR) दर्ज करानी है. देश के अधिकतर राज्यों के निवासी आसानी से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : SBI E Mudra Loan : बिना किसी गारंटी के अब मिनटों में मिलेगा मुद्रा लोन, नहीं लगाने पढ़ेंगे चक्कर, जानें पूरी प्रक्रिया