उत्तराखंड में असीम संभावनाओं का अनावरण, हेल्थकेयर, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में 10150 करोड़ का MOU
 

 
 uttarakhand

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों निवेशकों को आकर्षित करने के लिए चेन्नई में मौजूद हैं। उन्होंने निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। इस मौके पर सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड और तमिल संगमम को और बढ़ाने पर जोर दिया। सीएम धामी की मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार का हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। 


 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 

कई उद्योग समूह ने पहाड़ी राज्य में अपनी इकाइयों को शुरू करने पर रुचि दिखाई है। उत्तराखंड में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है। इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री ने चेन्नई में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। निवेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान धामी कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि तमिलनाडु और उत्तराखंड का आध्यात्मिक रूप से संबंध है। तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में श्री केदारनाथ एवं आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now


चेन्नई में रोड शो में की सहभागिता

चेन्नई रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10,150 करोड़ रुपये के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। इसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं। चेन्नई में आज पहले सत्र में हुए एमओयू में स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर के लिण् जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एवं ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क के लिए ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए।सीएम धामी के नेतृत्व में दूसरे सेशन में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल के साथ 1 हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल के साथ 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया के साथ 1 हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल के साथ 4 हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए। 

ये भी पढें- Gold खरीदने के लिए अब इस खास ऐप का करें इस्तेमाल, सोने की शुद्धता की भी कर पाएंगे पहचान

Tags

Share this story