Vande Bharat: नई वदें भारत में हुए कई सारे बदलाव, जानें क्या-कया मिली नईं सुविधाएं
Vande Bharat: देश के केंद्रीय रेल मंत्री (Railway Minister) अश्विणी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) ने शनिवार को नई वंदे भारत की तस्वीरों को शेयर किया है. इसमें वंदे भारत ट्रेन को नए रंग में देखा जा सकता है. आपको बता दें कि अब तक जितनी भी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनें देश में चल रही हैं, उनका रंग नीले और सफेद रंग के मिश्रण के साथ आती हैं. लेकिन अब नई वंदे भारत को नारंगी और स्लेटी (ग्रे) रंग में तैयार किया जा रहा है. नई वंदे भारत को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई में ही तैयार किया जा रहा है. ICF के वरिष्ठ PRO वेंकेटेश GV के मुताबिक अभी इस रंग को ट्रायल के रुप में पेश किया गया है, रेलवे बोर्ड की अनुमति के बाद ही इसपर अंतिम मुहर लगेगी.
क्या हुए बदलाव
आपको बता दें कि नई वंदे भारत के अगले साल यानी 2024 तक पटरियों पर दौड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा इस ट्रेन में सिर्फ रंग ही नहीं बल्कि इसमें कई और भी बदलाव किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक नई वंदे भारत में 10 बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें दिव्यांगों के लिए उन्नत सुविधाएं और बेहतर सीट जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.
सबसे पहले नई वंदे भारत में सीट का डिक्लाइनिंग एंगल बढ़ाया जाएगा जिसकी मदद से सीट को और पीछे की ओर झुकाया जा सकेगा. जिसके बाद वंदे भारत में सफर और आरामदायक हो जाएगा. सीटों को और गद्देदार बनाया जाएगा जिससे लोगों को लंबे सफर में परेशानी न हो. इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट को भी लोगों के पास पहुंचाया जाएगा. एग्जीक्यूटिव चेयरकार में फुट रेस्ट एरिया को भी बढ़ाया गया है. इतना ही नहीं रेलवे ने साफ-सफाई को मद्देनज़र रखते हुए वॉश बेसिन की गहराई को भी बढ़ाया है जिससे पानी के छींटे अब बाहर नहीं आ सकेंगे. इसके साथ ही यूरिनेटरी में और बेहतर लाइटनिंग की जाएगी.
क्या-क्या नई सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन बदलाव के साथ ही नई वंदे भारत में दिव्यांगों की व्हीलचेयर के लिए कोच के अंदर फिक्सिंग पॉइंट्स भी प्रदान कराए जाएंगे. रीडिंग लैंप टच को कैपिसिटिव टच में बदला जाएगा. इसके साथ ही नई वंदे भारत में विंडो के पर्दों को और बेहतर कर दिया गया है. इसके अलावा एंटी क्लाइम्बिंग डिवाइस भी नई वंदे भारत ट्रेन में दी जाएगी जिसकी मदद से ट्रेन को ज्यादा सेफ्टी प्राप्त हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: Investment Scheme इन 3 स्कीम्स में निवेश करने पर मिलता है बंपर रिटर्न, जानें क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?