Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान,जल्द लॉन्च करेंगे ये खास योजना
Vishwakarma Yojana: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एक बड़ा ऐलान किया है कि अब देश में जल्दी एक खास योजना शुरू की जाएगी जिसका नाम होगा विश्वकर्म योजना. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा योजना शुरू की जाएगी। और इस योजना से कामकाजी लोगों को काफी जयादा लाभ मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये, तो हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर 13-15 हजार करोड़ रुपये से नई ताकत देने के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
आपको बता दे की पीएम मोदी की इस योजना का लाभ कारीगरों और छोटे कारोबार से जुड़े लोगों को मिलेगा. यह योजना पारंपरिक हुनर वाले लोगों के लिए शुरू की जाएगी. आने वाले महीने में विश्वकर्मा योजना के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा.बता दे की प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत मेरे देश के किसानों के खाते में सीधे 2.5 लाख करोड़ रुपये जमा किये हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि जल जीवन योजना के लिए भी 200000 करोड रुपए खर्च किए गए हैं
बचाना है देश को तीन बुराइयों से
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि मेरा विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल पुरे कर लेगा, तब देश एक विकसित भारत होगा। और यह बात हमारे देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं, लेकिन समय की मांग है कि हम 3 बुराइयों से लड़ें।ये तीन बुराइयां हैं भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण।