Water Bill Payment: जान लीजिए ऑनलाइन पानी का बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस

  
Water Bill Payment: जान लीजिए ऑनलाइन पानी का बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस

आज का जमाना ऑनलाइन का हो गया है। इस ऑनलाइन शब्द को सबसे प्रगाढ़ किया कोरोनावायरस ने। ऑनलाइन की इस जमाने में, कहीं-कहीं तो शादी भी ऑनलाइन हो रही है। इसी ऑनलाइन गतिविधियों के क्रम में हम आज आपको बताएंगे कि पानी का बिल जमा करने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या हैं? ऑनलाइन पानी खरीदने का प्रोसेस अन्य ऑनलाइन खरीदारी प्रोसेस जैसा ही है।

Water Bill Payment: जान लीजिए ऑनलाइन पानी का बिल जमा करने का पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन वाटर बिल कैसे भरें?

*अपने स्मार्टफोन में आप डिजिटल पेमेंट ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल कर लीजिए।

*फिर पेज ओपन करके देखें, जहां आपको रिचार्ज बिल्स का विकल्प दिखाई देगा।

*रिचार्ज बिल्स ऑप्शन को क्लिक करें जहां आपको कई सारे फोन रिचार्ज, गैस रिचार्ज, बिजली बिल के साथ वाटर बिल का भी विकल्प दिखाई देगा। 

*वहां जाकर वाटर वाले ऑप्शन को क्लिक कर पानी सप्लाई करने वाली कंपनियों के कई विकल्प देखिए

*जिस पानी सप्लाई कंपनी के उपभोक्ता आप है उसपर क्लिक करें। 

*उस कंपनी पर क्लिक करते ही आपको अपनी कस्टमर आईडी अपडेट करना होगा।

*आईडी डालते ही आपके उपभोक्ता की पूरी डिटेल आ जाएगी। फिर उसपर क्लिक कर दें। 

*क्लिक करते ही आपका वाटर बिल ऑनलाइन जमा हो गया है।

https://youtu.be/7NSl9VOFR8I

ये भी पढ़ें: Share Market: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, आज SBI और PNB के शेयर गए ऊपर

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी