ट्रेन की टिकट कहीं खो जाए तो क्या होगा? जानिए काम की बात

 
ट्रेन की टिकट कहीं खो जाए तो क्या होगा? जानिए काम की बात

ट्रेन में टीटी के आते ही जो लोग टिकट नहीं कटाते हैं या फिर जिन का टिकट खो जाता है दोनों भागने लगते हैं। इस वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो जाता है।

ट्रेन में टिकट की अहमियत सबको पता है। टिकट ट्रेन में चढ़ने की अनुमति पत्र होती है। ऐसी स्थिति में अगर टिकट नहीं हो तो रेलवे के द्वारा आप को जुर्माना भी लग सकता है साथ ही वे टिकट यात्रा करना एक कानूनन जुर्म होता है।

https://twitter.com/DarshanaJardosh/status/1457254986014806018?t=c1HZ8fVNrc5GOLGCgSDYsA&s=19

हम आपको रेलवे का एक ऐसा नियम बताने जा रहे हैं, जो इस स्थिति में निपटने में आपकी मदद कर सकता है। मतलब अगर आपने टिकट खरीदा है और वो कहीं खो गया है तो परेशान न हों। जानिए लेकर रेलवे नियम क्या कहता है? 

*रेलवे के नियम के अनुसार अगर आपका टिकट कहीं खो गया है और मोबाइल में भी टिकट दिखाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप केवल 50 रुपये का जुर्माना देकर नया टिकट हासिल कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

*टिकट खो जाने की स्थिति में तुरंत टीटीई से संपर्क कर उसे पूरी बात बताएं। साथ ही नया टिकट जारी करने के लिए कहें। कुछ अतिरिक्त चार्ज लगेगा और आसानी से टीटीई नया टिकट बना कर दे देगा

*अगर किसी कारणवश आपको तय स्टेशन से आगे यात्रा करनी पड़ती है तो आप टीटीई की मदद से अपने मौजूदा टिकट को अगले स्टेशन तक के लिए बढ़ा सकते हैं।

https://youtu.be/EoMEudcqw8s

ये भी पढ़ें: जानिए LIC के इस बेहतरीन स्कीम के बारे में,बुढ़ापे के बाद काम आएगा

Tags

Share this story