New Bank Locker Rule: क्या है बैंक लॉकर का नया नियम, जान लें क्या कहता है RBI का नया नियम
New Bank Locker Rule: गहनों और पैसों को सुरक्षित रखने का स्थान बैंक लॉकर होते हैं। कई लोगों ने पैसे और गहनों की सुरक्षा के लिए इन दिनों लोगों ने बैंक में लॉकर लेना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर 2022 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने लॉकर को लेकर नए नियम लागू किये थे। सभी ग्राहकों को अभी इन नए नियमों की जानकारी नहीं है। ग्राहकों को जनवरी 2023 से पहले लॉकर एग्रीमेंट हासिल करना है।
क्या है एग्रीमेंट
बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक ने नए लॉकर नियमों के तहत एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने कम से 50 फीसदी लॉकर होल्डर से नए एग्रीमेंट पर 30 जून, 2023 तक साइन लें। वहीं 30 सितंबर तक 75 फीसदी और 31 दिसंबर 100 फीसदी ग्राहकों से नए लॉकर एग्रीमेंट पर साइन ले लिया जाए। इसके साथ ही सभी बैंकों के ग्राहकों को नए एग्रीमेंट के डिटेल्स के बारे में सूचना देने के लिए भी कहा गया है। सभी बैंकों को आरबीआई के दक्ष पोर्टल पर अपने लॉकर एग्रीमेंट के स्टेटस की जानकारी भी अपडेट करना होगी।
कौन देगा स्टांप पेपर का चार्ज, बैंक या ग्राहक
नए नियम के बाद ग्राहकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां कुछ बैंक लॉकर मालिकों से 500 रुपये के कागज पर स्टांप एग्रीमेंट जमा करने के लिए कह रहे हैं, वहीं कुछ 100 रुपये का स्टांप पेपर लेने के लिए तैयार हैं। जिसमें यह स्पष्ट नहीं है कि स्टांप पेपर का खर्च कौन उठाएगा. कुछ बैंक स्टांप पेपर दे रहे हैं वहीं कुछ बैंक ग्राहकों से ही स्टांप पेपर लाने का कह रहे हैं। वहीं कुछ ग्राहकों की यह भी शिकायत है कि बैंकों ने उन्हें लॉकर एग्रीमेंट के नवीनीकरण के बारे में सूचित नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- New Law GST: जालसाजों की अब खैर नहीं! GST के नए नियम से ब्याज सहित लौटाना होगा पैसा