Mutual Funds में करना चाहते हैं निवेश? जानें क्या है बेहतर तरीका

 
Mutual Funds में करना चाहते हैं निवेश? जानें क्या है बेहतर तरीका

Mutual Funds में लोग इसलिए निवेश करते हैं क्योंकि इसमें आपको बेहतर पॉलिसी मिल जाती हैं। दूसरा यह हैं की आपको इसमें Best Interest भी मिल जाता हैं। कुछ महीने पहले की बात है जब Share market investors एक से बढ़कर एक नए रिकॉर्ड बना रहा थे। लेकिन अब पिछले कुछ महीनों से इस पर दबाव बढ़ रहा है।

अगर बात निफ्टी की जाए तो वह अपने उच्चतम स्तर से 15 प्रतिशत से ज्यादा करेक्ट हुआ हैं। ऐसे में जो लोग Mutual funds या शेयर बाजार में सीधा निवेश कर रहे हैं। उनके पोर्टफोलियो में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ईटी मनी के फाइनेंशियल एक्सपर्ट संतोष नवलानी का कहना है कि अगर आप निवेशक हैं।

WhatsApp Group Join Now

जिसका नजरिया लंबी अंतराल का है तो उनके लिए यह गिरावट मौके के रूप में साबित होगी। निवेशकों को शेयर की कीमत या Mutual Fund के NAV की कीमतो के गिर जाने पर भी घबराना नहीं चाहिए। अगर म्यूचुअल फंड यूनिट का रेट घटता है तो Investors ऐड-ऑन कर सकते हैं। जिससे आप सही दिशा-निर्देश में काम कर सकते है।

Mutual Funds में करना चाहते हैं निवेश? जानें क्या है बेहतर तरीका
Source- PixaBay

अब इसके बाद निवेशकों के मन में एक और सवाल उठने लगता हैं। सवाल ये है कि Mutual Fund Investors को एकमुश्त निवेश करना चाहिए या नही। इन दोनों के क्या फायदे हैं ? और एकमुश्त निवेश का सही समय क्या है ? आप लोग जानते हैं SIP निवेश का वह तरीका हैं। जिसमें Investor हर महीने कुछ ना कुछ जमा करता है।

यह निश्चित राशि होती है जो सिस्टमैटिक जमा की जाती है। SIP निवेश का अनुशासित तरीका हैं। Systematic Investment Plan से बाजार के जोखिमों से बचा जा सकता हैं क्योंकि इसमें हर स्तर पर खरीदारी भी की जा सकती हैं। SIP मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना कुछ भी हो सकता हैं।

ऑटोमैटिक पेमेंट एक्टिव करने से हर महीने आपके अकाउंट से उस नामांकित तारीख को आपके पैसे कट जाएंगे। SIP का एक फायदा आपको यह भी है, कि जब बाजार में गिरावट का दौर चलेगा। तो आपके नाम से भी ज्यादा यूनिट आ जाएगी। अगर NAV का भाव बढ़ जाता है तो फिर कम यूनिट आएंगे। लंबी अवधि में आपको रिटर्न सकारात्मक ही मिलता हैं।

यह भी पढ़े: Mutual Fund और Share Market के निवेशक ऐसे बचा सकते हैं टैक्स ? पढ़े खबर

यह भी देखें: Prabhash Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रभास, लग्जरी स्टाइल में जीते हैं लाइफ

https://youtu.be/pHWvuyxOD0U

Tags

Share this story