WhatsApp UPI Payment: अब वॉट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ भेज सकते है UPI Payment, ये रहां सुरक्षित तरीका

 
WhatsApp UPI Payment: अब वॉट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ भेज सकते है UPI Payment, ये रहां सुरक्षित तरीका

WhatsApp UPI Payment: नोटबंदी के बाद से भारत में मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का उपयोग बहुत तेज़ी से हुआ है. भारत की आधी से ज़्यादा जनता अब यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का इस्तेमाल करती है. पेटीएम, गूगल पे, फ़ोन पे एवं तमाम ऐसी ऐप्लिकेशन मार्केट में उपलब्ध हो चुकी है. जिससे आप चुटकियों में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैसलैस इंडिया (CashLess India) है.

लेकिन हम आपको आज ऐसी खबर बताने वाले है, जिससे आपका काम बेहद आसान हो जाएगा. अब वॉट्सऐप का नया फ़ीचर आया है, जिसमें आप UPI पेमेंट कर सकते है. वॉट्सऐप (WhatsApp) ने UPI पेमेंट को आम जनता के बीच पॉपुलर बनाने के लिए कई बार जानकारी दी है और कंपनी के जरिए पेमेंट करने वाले ग्राहकों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है. हालाँकि अभी तक वॉट्सऐप बाकी पेमेंट ऐप से काफी पीछे है.

WhatsApp Group Join Now

देश में UPI पेमेंट में वॉट्सऐप टॉप-10 पेमेंट एप्स की सूची से फ़िलहाल बाहर है और लोग फिलहाल इसे चैटिंग, वीडियो कॉल और स्टैटस के लिए ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. वॉट्सऐप का लक्ष्य है कि वो भारत में अपने ग्राहकों को बढ़ा सके. लेकिन वॉट्सऐप को अभी थोड़ा समय लगेगा क्योंकि हर ऐप के मल्टिपल टास्क पर लोग थोड़ा काम ही विश्वास करते है. आपको बता दें कि UPI पेमेंट में फ़िलहाल Phone Pay सबसे बड़ा ऐप है, जिसके भारत में करोड़ों ग्राहक हैं.

UPI पेमेंट की प्रक्रिया के तहत आप लोकल स्टोर्स में UPI QR Code स्कैन करके वॉट्सऐप के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. यूजर्स वॉट्सऐप में चैट से पहले कैमरा आइकन पर टैप करें. कैमरा आइकन पर टैप करते ही कैमरा ओपन होगा और यूजर्स किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं. जिसके बाद आप पेमेंट कर सकते है, पेमेंट पूरा होते ही इसका मैसेज भी चला जाएगा. जिससे पेमेंट हो जाने के बारे में आपको पता चल पाएगा.

वॉट्सऐप ने यह दावा किया है कि ये फीचर पूरी तरह सुरक्षित है और वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सेफ्टी के मोर्चे पर कोई समझौता स्वीकार नहीं करता है. बीच-बीच में प्राइवसी के मुद्दे पर वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों पर काफी सवाल उठ चुके है. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राइवसी को लेकर काफी नाराज़गी दिखाई थी. जिसके बाद ये कंपनिया हरकत में आयी थी.

यह भी पढ़ें: Post Office Bumper Scheme: दमदार योजना! इस योजना में करना होगा केवल 100 रुपये का निवेश, रिटर्न जानकर रह जाएंगे हैरान

Tags

Share this story