सोना खरीदते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा आपका नुकसान!

 
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो जाएगा आपका नुकसान!

पीतल और सोने (Purchasing Gold) को हमेशा ही फायदे का सौदा माना जाता है, क्योंकि इन दोनों के दाम अपने आप ही समय के अनुसार बढ़ते ही रहते हैं. वहीं आजकल शादियों का सीजन चल रहा है जिसके लिए लोग सर्राफा बाजार जाकर सोने की खरीददारी करते हैं इसलिए ऐसे में आपको सोना लेते समय इन 3 बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे आपका काफी फायदा हो सकता है तो आइए जानते हैं क्या है वो...

ये हैं वो तीन बातें...

1. सोना लेते समय सबसे पहले आपको ध्यान रखना है कि सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही दुकानदार से खरीदें जिससे उसकी शुद्धता सुनिश्चित हो सके. दरअसल, हॉलमार्क वाले सामान पर 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता एकदम क्लीयर होती है.

2. दूसरी और जरूरी बात जब भी आप सोना खरीदें तो वजन पर जरूर ध्यान दें ताकि आपका नुकसान होने बच सके कई बार दुकानदार से ही गलत भाव या वजन के पैसे लग जाते हैं इसलिए आप खुद भी अपने केलकुलेटर से इस बात का ध्यान रखें.

WhatsApp Group Join Now

3. सोना खरीदने के दौरान दुकानदार से ज्वैलरी के मेकिंग चार्जिस पर मोल-भाव जरूर करें, जिससे आपका फायदा हो जाएगा. गौरतलब है कि ज्वेलरी में लगभग 30 फीसदी हिस्सा तो सिर्फ मेकिंग चार्ज ही रहता है.

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना, अब जून से इतना कम होकर मिलेगा गेहूं, जानिए नया आदेश

Tags

Share this story