काम की खबर: साल खत्म होने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो बंद हो सकती है आपकी पेंशन

 
काम की खबर: साल खत्म होने से पहले कर ले यह काम, नहीं तो बंद हो सकती है आपकी पेंशन

नए साल की शुरुआत यानी 2022 की शुरुआत हो रही है। अगले 7 दिनों में और 2021 का अंत। नए साल की तैयारी जोरों शोरों से चल रहे हैं। इसमें यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने इस साल की सारी जिम्मेदारियां पूर्णता निभाने जैसे जो पेंशनभोगी हैं। उन्हें प्रतिवर्ष लाइफ सर्टिफिकेट बैंक में जमा करवाना होता है उसके बाद ही सरकारों ने पेंशन भुगतान करती है।

अगले 1 साल तक यह प्रक्रिया प्रतिवर्ष होता है। वैसे लाइफ सर्टिफिकेट देने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। तब तक हमें बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना है। ताकि आपने पेंशन को बिना रुकावट के पा सके।

https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1451546372520304644?t=TLoeyvk8p_YGZIXse6ZdcQ&s=19

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया को हम घर बैठे भी कर सकते हैं। वैसे इस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं। इसके लिए सरकार ने अंतिम तिथि को बीते दिनों बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था।

WhatsApp Group Join Now

ताकि सभी जो पेंशनभोगी हैं उनको अपने पेंशन को पाने के लिए परेशानी बाद में ना उठाना पड़े इसलिए अंतिम तिथि आगे कर दी। अब तो सुना है अपने दस्तावेजों को जमा करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं।

परंतु इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है जैसे आधार कार्ड, मौजूदा मोबाइल नंबर, पेंशन टाइप, पीपीओ नंबर, पेंशन का अकाउंट नंबर तैयार रखना होगा। ताकि एजेंट या पोस्टमैन के आने पर हम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट करवा सके और अपना काम आसान तरीके से निकाल सके।

https://youtu.be/LD6XtdyqKzA

ये भी पढ़ें: EPFO: पीएफ खाते से भी कर सकते हैं एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, इस तरह मिलती है सुविधा

Tags

Share this story