योगी सरकार का गरीब बेटियों को बड़ा तोहफा, विवाह के लिए सरकार देगी अब इतने रुपए
samuhik vivah yojana: योगी सरकार यूपी की गरीब बेटियों से किया अपना वो वादा पूरा करने जा रही है जो उन्होंने चुनाव से पहले किया था. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि सामाजिक विवाह योजना के तहत गरीब की बेटी के विवाह के लिए सहायता राशि अब बढ़ा दी जाए.
अब मिलेंगे 1 लाख रुपए
सामाजिक विवाह योजना के तहत पहले 51 हजार रूपये मिलते थे जिन्हें अब 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है. आपको बता दें इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है. इसलिए आवेदिका का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
लाखों बेटियों का अब तक हो चुका है विवाह
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुखद है कि पिछले 6 वर्षों में तीन लाख 85 हजार 517 बालिकाओं का विवाह संपन्न हुआ है और इस योजना के तहत अगले छह महीने हम में कम से कम 20 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे.
पिछड़े वर्ग का रखा जाएगा ख्याल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछड़े वर्ग और गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए.इसमें कोई ढिलाई ना बरती जाए.
ये भी देखें: यूपी में तालाब खुदवाओ पैसा कमाओ योजना हुई शुरू, किसान होंगे मालामाल, तुरंत करें अप्लाई