Board Exams: सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को दी राहत,अब घर के पास दे सकेंगे परीक्षा
Board Exams: कोरोना के साए में आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षा में छात्रों को राहत दी जाएगी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, 10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थियों को केंद्र बदलने का मौका देगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी इसके लिए 25 मार्च तक अपने-अपने विद्यालयों में अनुरोध कर सकते हैं. इसमें विद्यालयों की भूमिका अहम होगी क्यूंकि उन्हें छात्रों के अनुरोध को सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के स्कूल अकाउंट पर लॉग इन करके भेजना होगा.
बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी में से काफी कोरोना के समय में अपने मूल निवास पर वापस चले गए हैं, चूँकि पंजीकरण के समय जहाँ उन्होंने परीक्षा केंद्र चुना था, वहां वापस जाना उनके लिए संभव नहीं होगा. ऐसे में उन छात्रों के सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है.
लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भी परीक्षा केंद्र को बदला जा सकता है. बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि सिर्फ एकबार ही परीक्षा केंद्र का चुनाव वैध माना जाएगा, इसलिए सभी परीक्षार्थी ध्यानपूर्वक अपने परीक्षा केंद्र का चुनाव करें. इसमें परीक्षार्थियों को ध्यान देना होगा कि विकल्प एक ही शहर का हो क्यूंकि दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग शहर बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
विद्यालयों के लिए जरुरी होगा कि जो परीक्षार्थी केंद्र में बदलाव के बाद परीक्षा में शामिल होंगे, उनका मूल्यांकन या अंक जारी करते समय ट्रांसफर ( टी ) लिखेंगे. सीबीएसई ने अपने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को कहा है कि ऐसे परीक्षार्थियों के अंक 11 जून तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएं.
इसे भी पढ़ें: सर 26 मई को शादी होनी है, इसलिए 1st डिवीजन से पास कर दीजिए, पढ़ें अजीबो-गरीब जबाव