Career Tips: बिना किसी अनुभव के भी मिल सकती है जॉब, पहली नौकरी के लिए ऐसे तैयार करें अपना रिज्यूमे

 
Career Tips: बिना किसी अनुभव के भी मिल सकती है जॉब, पहली नौकरी के लिए ऐसे तैयार करें अपना रिज्यूमे

Career Tips: कॉलेज की पढ़ाई के साथ अब युवा नौकरी के लिए भी दौड़ा भागी करने लगे हैं। नौकरी के लिए सबसे पहला काम है। रिज्यूमे तैयार करना। पहली नौकरी के लिए रिज्यूमे = बनाना आसान काम नहीं हैं। कई लोग रिज्यूमें नेट से उठाकर या अपने दोस्त या भाई- बहन के रिज्यूमे को कॉपी कर अपना रिज्यूमे तैयार करते हैं। क्योंकि लिखने के लिए आपके पास कोई कार्य अनुभव नहीं होता। विशेषज्ञों के अनुसार रिज्यूमे में ध्यान इस बात पर देना चाहिए कि बतौर व्यक्तित्व आप कितने बेहतर कर्मचारी हो सकते. हैं। इसके लिए अपनी कार्यकुशलताओं और क्षमताओं के बारे में बयान करें।

1.सच से करें शुरुआत


किसी भी काम की शुरुआत झूठ के साथ नहीं होनी चाहिए।  झूठ कुछ समय तक तो अच्छा लगता है पर उसका खुलासा होने पर आप फंस सकते हैं। इसलिए अपने रिज्यूमे में एजुकेशन, स्किल्स, अनुभव से जुड़ी बातें कभी भी गलत न लिखें।

2- भाषा पर करें फोकस

रिज्यूमे में बहुत भारी-भरकम शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। आपकी भाषा जितनी सरल होगी, उतना ही सामने वाले के लिए उसे समझना आसान होगा। रिज्यूमे को थर्ड पर्सन में लिखने की कोशिश करें। मैं, मेरा, तुम, तुम्हारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें।

WhatsApp Group Join Now

यह रखें ध्यान

  • रिज्यूमे के सबसे ऊपर के सेक्शन में अपना नाम, पता, ईमेल और फोन नंबर लिखें।
  • 1122 अपने बारे में एक संक्षिप्त परिचय लिखें। इसमें आप कौन हैं. आपकी प्रेरणा क्या है, इस पेशे में आने की प्रेरणा क्या है, आपके पेशेवर लक्ष्य क्या हैं आदि लिखें।
  • अपने व्यवहार और तकनीकी कुशलताओं के बारे में बात करें। इनके बारे में बताते समय ध्यान रखें कि आवेदित पद में जो स्किल्स जरूरी बताए गए हों, उन्हें अपने रिज्यूमे में. हाईलाइट करें।
  • कार्य अनुभव नहीं है, तो भी अपने पढ़ाई के प्रोजेक्ट, अपने स्तर पर किए गए काम आदि के बारे में बता सकते हैं।

ये भी पढ़े: Kitchen Tips and Tricks: आटा गूंथना आसान कर देगी ये टिप्स, गुब्बारे सी फूली हुई बनेंगी रोटियां

Tags

Share this story