Coal India Bharti 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

 
Coal India Bharti 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

Coal India Bharti 2022: कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य  अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन 22 जुलाई 2022 तक ही किये जा सकते हैं. भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, अप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देख ले.

Coal India Bharti 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में 1050 पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथियां:

कोल इंडिया एमटी पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 23 जून 2022

कोल इंडिया एमटी पंजीकरण की अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2022

कोल इंडिया एमटी रिक्ति विवरण:

मैनेजमेंट ट्रेनी - 1050

  • माइनिंग- 699
  • सिविल- 160
  • इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन- 124
  • सिस्टम एंड EDP- 67

कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता:

माइनिंग - माइनिंग इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग).

WhatsApp Group Join Now

सिविल - न्यूनतम 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग).

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन - इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग).

सिस्टम और ईडीपी-न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बी.टेक/बी.एससी (इंजीनियरिंग) या एमसीए.

आयु सीमा: 30 वर्ष

कोल इंडिया एमटी वेतन:

चयनित उम्मीदवारों को ई-2 ग्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में वेतनमान में 50,000-1,60,000/- रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन पर रखा जाएगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान 50,000/- प्रति माह.

योग्य उम्मीदवार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट - 2022) के लिए उपस्थित हुए होंगे. GATE-2022 के स्कोर / अंकों और आवश्यकताओं के आधार पर, उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए 1:3 के अनुपात में डिसिप्लिन-वाइज शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

GATE-2022 के स्कोर/अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी. कृपया ध्यान दें कि कोल इंडिया लिमिटेड के 2022 के मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए, 2022 के गेट स्कोर / अंक केवल मान्य होंगे और 2021 या उससे पहले के गेट स्कोर / अंक मान्य नहीं होंगे.

कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सीआईएल की वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं.

2.आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना विवरण दर्ज करें.

4. आवेदन पत्र जमा करें.

आवेदन शुल्क:

सामान्य यूआर/ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस - रु. 1000/-

एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ईएसएम उम्मीदवार / कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी को छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Supreme Court Recruitment 2022:-सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें फटाफट अप्लाई

Tags

Share this story