NEET 2021: नीट परीक्षा को लेकर सम्बंधित कोरोना के दिशा-निर्देश जारी, 18 अप्रैल को होगी परीक्षा

 
NEET 2021: नीट परीक्षा को लेकर सम्बंधित कोरोना के दिशा-निर्देश जारी, 18 अप्रैल को होगी परीक्षा

NEET 2021: बढ़ते कोरोना मामलो के साए में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG 2021) के लिए कोविड -19 सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा नीट परीक्षा, 2021 का संचालन किया जाएगा. परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी.

COVID-19 सुरक्षा दिशानिर्देश जारी करने के अलावा, बोर्ड ने यह भी दावा किया है कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि "स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में दाखिले और ट्रेनिंग के लिए परीक्षाओं का आयोजन महत्वपूर्ण हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह अभ्यर्थियों के हित में होगा कि परीक्षा को तय कार्यक्रम पर ही आयोजित की जाए."

WhatsApp Group Join Now

NEET PG 2021: ये रहे COVID-19 से जुड़े सुरक्षा दिशा-निर्देश

  • जिन अभ्यर्थियों ने अपने परीक्षा केंद्र विकल्प के रूप में "अन्य" का चयन किया था, वे अपने गृह राज्य में परीक्षा दे सकेंगे.
  • राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों के अंतर-राज्य सेंटर से बचने के लिए देश भर में नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं.
  • अभ्यर्थी अपने NEET PG एडमिट-कार्ड को COVID-19 E-PASS के साथ प्राप्त करेंगे.
  • यह ई-पासअभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा के दौरान यात्रा-संबंधी किसी भी प्रतिबंध का सामना करने में मदद करेगा.
  • अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्ट करने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा.
  • आवंटित समय स्लॉट व्यक्तिगत रूप से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित किए जाएंगे.
  • सामान्य तापमान से ऊपर या COVID-19 रोग के किसी भी लक्षण वाले अभ्यर्थियों को एक अलग आइसोलेशन कक्ष में परीक्षा देने की अनुमति होगी.
  • प्रवेश द्वार पर तापमान परीक्षण के बाद ही सभी को प्रवेश मिलेगा.
  • मास्क के बिना किसी को भी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • COVID-19 सुरक्षात्मक गियर सुरक्षा किट (फेस मास्क, शील्ड, हैंड सैनिटाइजर) उन सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी जो NEET PG 2021 के लिए परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हैं.

Tags

Share this story