इस सूबे के स्कूलों में दी कोरोना ने दस्तक,एकसाथ 54 छात्र पाएं गए कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा: हरियाणा में बच्चों की ऑफलाइन पढाई शुरू होते ही कोरोना ने स्कूलों में दस्तक देना शुरू कर दिया है. अभी मिले खबर के अनुसार सूबे के करनाल जिले में एक स्कूल में 54 छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीते 24 फ़रवरी को राज्य सरकार के आदेश से कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की पढाई स्कूलों में शुरू कर दी गई थी और कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक की पढाई दिसम्बर महीने से ही शुरू हैं.
स्कूल के एक अधिकारी के मुताबिक पहले सोमवार को एक स्कूल में तीन छात्र कोविड-19 से ग्रषित पाएं गये थें. उसके बाद उनके संपर्क में आए छात्रों की कोरोना जांच की गई, तब जाकर पता लगा कि जिले के स्कूल में 54 छात्र कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद से ही हॉस्टल भवन को सील कर दिया गया है और पुरे भवन को सैनीटाइज किया जा रहा है. पूरे छात्रावास को एक कन्टेनमेंट क्षेत्र भी घोषित कर दिया गया है
बता दें कि 22 फरवरी को एक आदेश में, सूबे की सरकार ने कहा कि वह हर स्कूल को तीन पंखों में विभाजित करेगी. यदि किसी विंग में एक छात्र कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस विंग को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा और पूरे स्कूल को साफ कर दिया जाएगा. अगर एक से अधिक विंग के छात्रों को पॉजिटिव पाया जाता है, तो पूरा स्कूल 10 दिनों के लिए बंद रहेगा, हालाँकि इसके बावजूद छात्रों की पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज अभी चालू रहेंगी.
ये भी पढ़ें: IIT JEE Mains Exam 2021: जेईई मेन परीक्षा के दूसरा चरण की तारीखें आई सामने, जल्दी करें आवेदन