Daily Current Affairs: किस देश द्वारा परिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह लांच किया गया?

 
Daily Current Affairs: किस देश द्वारा परिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह लांच किया गया?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: किस देश द्वारा परिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह लांच किया गया?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. यूजीसी के द्वारा सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में किस दिन विभाजन भयावह स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाने के लिए आदेश पारित किया?
1) 14 अगस्त✅
2) 15 अगस्त
3) 13 अगस्त
4) 11 अगस्त

प्रश्न 2. अगस्त 2022 में किन दो देशों ने एक दूसरे पर रॉकेट से हमले किए?
1) पाकिस्तान
2) गाजा
3) इजराइल
4) b और c दोनों✅

WhatsApp Group Join Now

प्रश्न 3. पीएम मोदी द्वारा किस राज्य में श्रीमद् रामचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया?
1) गुजरात
2) उत्तर प्रदेश✅
3) मध्य प्रदेश
4) उत्तराखंड

प्रश्न 4. किस देश द्वारा परिस्थितिकी तंत्र कार्बन निगरानी उपग्रह लांच किया गया?
1) भारत
2) अमेरिका
3) चीन✅
4) जापान

प्रश्न 5. किस राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पंचामृत योजना की शुरुआत की?
1) उत्तर प्रदेश✅
2) हरियाणा
3) पंजाब
4) मध्य प्रदेश

प्रश्न 6. भारतीय नौसेना की महिला क्रु के द्वारा किस सागर के ऊपर पहला स्वतंत्र निगरानी मिशन पूरा किया?
1) हिंद महासागर
2) प्रशांत महासागर
3) अरब सागर✅
4) बंगाल की खाड़ी

प्रश्न 7.किस राज्य सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए चिराग योजना शुरू की?
1) उत्तर प्रदेश
2) हरियाणा✅
3) दिल्ली
4) उत्तराखंड

प्रश्न 8. किस राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी है गांव विकसित करने का निर्णय लिया गया?
1) उत्तर प्रदेश
2) हिमाचल प्रदेश
3) हरियाणा
4) उत्तराखंड✅

प्रश्न 9. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पुरुष फ्री स्टाइल में किस ने कांस्य पदक जीता?
1) मोहित ग्रेवाल✅
2) बजरंग पुनिया
3) दीपक पुनिया
4) आलोक

प्रश्न 10. भारत की पहली एंड टू एंड डिजिटल लोक अदालत कब से आयोजित की जाएगी?
1) 15 अगस्त
2) 14 अगस्त
3) 16 अगस्त
4) 13 अगस्त✅

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs-भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया?

Tags

Share this story