Daily Current Affairs: ISSF शूटिंग विश्वकप 2022 में भारत में कुल कितने पदक अपने नाम किए?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स FIFS के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) जॉय भट्टाचार्य✅
b) केशव दुबे
c) विशाल अग्निहोत्री
d) सौरव गांगुली
प्रश्न 2. इंडिया रैंकिंग्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान के रूप में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?
a) IIT दिल्ली
b) IIT मद्रास✅
c) IIT कानपुर
d) IIT रुड़की
प्रश्न 3. भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क कहां बनाया जाएगा?
a) लखनऊ
b) नोएडा
c) दिल्ली✅
d) चेन्नई
प्रश्न 4. जुलाई 2022 में 10 महीने के लिए शहिदुल इस्लाम पर खेलने का प्रतिबंध लगा दिया यह किस देश के तेज गेंदबाज हैं?
a) बांग्लादेश✅
b) पाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) इंग्लैंड
प्रश्न 5. जुलाई 2022 में भारत में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) सुधाकर बनर्जी
b) रुचिका कंबोज
c) सुधाकर दलेला✅
d) साधना शर्मा
प्रश्न 6. जुलाई 2022 में कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किसके द्वारा e-NAM प्लेटफॉर्म लांच किया गया?
a) नरेंद्र सिंह तोमर✅
b) गजेंद्र सिंह शेखावत
c) अजय हुड्डा
d) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रश्न 7. ISSF शूटिंग विश्वकप 2022 में भारत में कुल कितने पदक अपने नाम किए?
a) 03
b) 04
c) 01
d) 08✅
प्रश्न 8. विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 15 मार्च
b) 15 जुलाई✅
c) 15 अगस्त
d) 15 सितंबर
प्रश्न 9. ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग 2022 में प्रथम स्थान किस ने हासिल किया?
a) जसप्रीत बुमराह✅
b) मोहम्मद शमी
c) ट्रेंट बौल्ट
d) टिम साउदी
प्रश्न 10. जुलाई 2022 में भारत के किस राज्य में मंकीपॉक्स केस का पहला मामला सामने आया?
a) कर्नाटक
b) केरल✅
c) त्रिपुरा
d) दिल्ली
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?