Daily Current Affairs: हाल ही में कहां की संसद ने "तनूजा नजरी" को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?

 
Daily Current Affairs: हाल ही में कहां की संसद ने "तनूजा नजरी" को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: हाल ही में कहां की संसद ने "तनूजा नजरी" को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?
image credit: Pixabay

सवाल 1 - स्वतंत्रता सेनानी "अल्लूरी सीताराम राजू" की 125वीं जयंती कब मनाई गई है? 

जवाब - 04 जुलाई को 

सवाल 2 - हाल ही में 2022 मलेशिया ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता है? 

जवाब - विक्टर एक्सेलसन 

सवाल 3 - किसे 'माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द इयर अवार्ड 2022' मिला है? 

जवाब - एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) 

सवाल 4 - भारतीय सेना ने कहां 'सुरक्षा मंथन 2022' का आयोजन किया है?

जवाब - जोधपुर 

सवाल 5 - हाल ही में तरुण मजूमदार का निधन हुआ है, वे कौन थे?

जवाब - फिल्म निर्माता

सवाल 6 - ब्रिटिश F1 ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?

जवाब - कार्लोस सैंज 

सवाल 7 - 'फेमिना मिस इंडिया 2022' का खिताब किसने जीता है? 

जवाब - सिनी शेट्टी 

सवाल 8 - हाल ही में 2022 के सर्वाधिक पसंदीदा कार्यस्थल के रूप में किसे मान्यता मिली है?

जवाब - एनटीपीसी (NTPC) 

सवाल 9 - हाल ही में 'ग्रीनको' ने सतत विज्ञान स्कूल स्थापित करने के लिए किस आईआईटी (IIT) के साथ समझौता किया है?

जवाब - आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) 

सवाल 10 - हाल ही में कहां की संसद ने "तनूजा नजरी" को आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है?

जवाब - ब्रिटेन (Britain)

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- हाल ही में किसे FICA की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story