Daily Current Affairs: किसके द्वारा देश के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती का नया लोगो लांच किया गया?

 
Daily Current Affairs: किसके द्वारा देश के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती का नया लोगो लांच किया गया?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: किसके द्वारा देश के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती का नया लोगो लांच किया गया?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. निम्न में से किस देश ने अपनी नवीनतम सौर वेधशाला के लिए वैश्विक स्तर पर नामांतरण का संग्रह शुरू किया?

a) भारत

b) जापान

c) चीन✅

d) अमेरिका

प्रश्न 2. जुलाई 2022 में देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया यह किस राज्य में स्थित है?

WhatsApp Group Join Now

a) बिहार

b) झारखंड✅

c) उत्तर प्रदेश

d) छत्तीसगढ़

प्रश्न 3. निम्न में से किसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया?

a) बृजेश उपाध्याय✅

b) केशव उपाध्याय

c) तरुण राष्ट्रीय

d) अनिरुद्ध मेहरोत्रा

प्रश्न 4. बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में भारत में कुल कितने पदक जीते?

a) 20

b) 22✅

c) 23

d) 24

प्रश्न 5. 94 वर्षीय भगवानी देवी ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता इसका आयोजन किस देश में किया गया?

a) बहरीन

b) आइसलैंड

c) फिनलैंड✅

d) ब्रिटेन

प्रश्न 6. किसके द्वारा देश के लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती का नया लोगो लांच किया गया?

a) नरेंद्र मोदी

b) रामनाथ कोविंद

c) अनुराग ठाकुर

d) अपूर्व चंद्रा✅

प्रश्न 7. निम्न में से किस ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता?

a) अर्जुन बबुता✅

b) चांगवोन

c) अनुराग चौधरी

d) लुकास

प्रश्न 8. हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन से लैस होने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन बना यह कहां स्थित है?

a) पुणे

b) मुंबई✅

c) आनंद विहार

d) नई दिल्ली

प्रश्न 9. राष्ट्रीय छात्र दिवस कब मनाया जाता है?

a) 9 जुलाई✅

b) 10 जुलाई

c) 11 जुलाई

d) 12 जुलाई

प्रश्न 10. किस राज्य सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान के हिस्से के रूप में यर्न विथ लर्न नामक एक नई योजना की शुरुआत की?

a) उत्तर प्रदेश

b) उत्तराखंड

c) त्रिपुरा✅

d) मेघालय

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

Tags

Share this story