Daily Current Affairs: किस राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी बच्चों के लिए अंडा और दूध उपलब्ध कराने के लिए परियोजना का उद्घाटन किया?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. 44वां में शतरंज ओलंपियाड किसने जीता ?
a) तानिया सचदेव✅
b) कोनेरू हम्पी
c) द्रोणावल्ली हरिका
d) वैशाली
प्रश्न 2. किस राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी बच्चों के लिए अंडा और दूध उपलब्ध कराने के लिए परियोजना का उद्घाटन किया?
a) तमिलनाडु
b) केरल✅
c) पश्चिम बंगाल
d) गुजरात
प्रश्न 3. नॉइस ने निम्न में से किसे नई स्मार्ट वॉच के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना?
a) रणबीर कपूर
b) आलिया भट्ट
c) वाणी कपूर✅
d) कृति सेनन
प्रश्न 4. अगस्त 2022 में पत्र सूचना ब्यूरो के प्रधान निदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया?
a) सत्येंद्र प्रकाश✅
b) सत्येंद्र यादव
c) सत्येंद्र चौधरी
d) सत्येंद्र शर्मा
प्रश्न 5. अगस्त 2022 में यूरोपीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता?
a) जर्मनी
b) अर्जेंटीना
c) मेक्सिको
d) इंग्लैंड✅
प्रश्न 6. वर्ल्ड वाइड वेब दिवस कब मनाया गया?
a) 1 अगस्त✅
b) 2 अगस्त
c) 3 अगस्त
d) 31 जुलाई
प्रश्न 7. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 71 किलो फाइनल महिला वर्ग में कांस्य पदक किसने जीता?
a) हरजीत कौर
b) स्वाति राव
c) कुंजारानी देवी
d) हरजिंदर कौर✅
प्रश्न 8. हाल ही में संसद द्वारा सामूहिक विनाश के हथियार संशोधन विधेयक 2022 पारित किया यह किस वर्ष का अधिनियम है?
a) 2004
b) 2005✅
c) 2006
d) 2000
प्रश्न 9. हाल ही में इब्राहिम मोहम्मद सोहेल चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे यह निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति हैं?
a) अज़रबैजान
b) कजाकिस्तान
c) मालदीव✅
d) अफगानिस्तान
प्रश्न 10. अगस्त 2022 में नितिन गडकरी द्वारा किस राज्य में 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया गया?
a) मध्य प्रदेश✅
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) पंजाब