Daily Current Affairs: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

 
Daily Current Affairs: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी  सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही  उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs: भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
image credit: Pixabay

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्रश्न 1. जुलाई 2022 में ब्रिटिश संसद द्वारा निम्न में से किसे सम्मानित किया गया?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सौरव गांगुली✅
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) विराट कोहली

प्रश्न 2. जुलाई 2022 में लांच की गई द मैकमोहन लाइन ए सेंचुरी ऑफ डिस्कार्ड नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
a) जनरल बिपिन रावत
b) जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
c) जनरल जे.जे. सिंह✅
d) उपरोक्त सभी

WhatsApp Group Join Now

प्रश्न 3. भारत की थोक मुद्रास्फीति जून में घटकर कितनी हो गई?
a) 15.18%✅
b) 17.72%
c) 14.85%
d) 15.02%

प्रश्न 4. हाल ही में जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा?
a) 140वें
b) 135वें✅
c) 100वें
d) 147वें

प्रश्न 5. जुलाई 2022 में जारी ICC ODI टीम रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा?
a) 01
b) 02
c) 03✅
d) 04

प्रश्न 6. अग्निकुल कॉसमॉसने भारत का पहला रॉकेट इंजन कारखाना कहां स्थापित किया?
a) चेन्नई✅
b) विशाखापट्टनम
c) बेंगलुरु
d) कोयंबटूर

प्रश्न 7. टाइम्स पत्रिका 2022 की सूची में विश्व के महानतम स्थानों में भारत के कौन से स्थान शामिल किए गए?
a) केरल
b) अहमदाबाद
c) अयोध्या
d) A और B दोनों✅

प्रश्न 8. भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) मोहम्मद मुजीब
b) मुस्तफिजुर रहमान✅
c) अरमान अली
d) मोहम्मद जुनेद

प्रश्न 9. हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से धम्मक्का दिवस 2022 किया और यह है कहां आयोजित किया गया?
a) सारनाथ✅
b) वैशाली
c) पटना
d) अयोध्या

प्रश्न 10. TCS ने किस देश में अपना वैश्विक अनुसंधान और सह-नवाचार केंद्र लांच किया?
a) अमेरिका
b) कनाडा✅
c) नेपाल
d) फ्रांस

यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- किस राज्य ने केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला पहला राज्य बना?

Tags

Share this story