Daily Current Affairs: U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला का उद्घाटन किया गया?
a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तराखंड✅
c) मध्य प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 2. हाल ही में पुदुचेरी के मुख्यमंत्री द्वारा 10,696.61 करोड रुपए का कर- मुक्त बजट पेश किया वर्तमान में वहां के मुख्यमंत्री कौन हैं?
a) बीएस येदुरप्पा
b) एन. रंगास्वामी✅
c) केसरी कुशवाह
d) यशवंत सिन्हा
प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई कि वह भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप बनाने की योजना कर रहा है?
a) उत्तर प्रदेश✅
b) दिल्ली
c) मध्य प्रदेश
d) गुजरात
प्रश्न 4. अगस्त 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया?
a) इंडोनेशिया
b) दक्षिण अफ्रीका
c) अर्जेंटीना
d) पराग्वे✅
प्रश्न 5. अगस्त 2022 में 23 वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया?
a) भोपाल✅
b) नई दिल्ली
c) शिमला
d) लखनऊ
प्रश्न 6. U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता?
a) एटलिन
b) अंतिम पंघाल✅
c) सुकृति रेडी
d) मीनाक्षी वर्मा
प्रश्न 7. अगस्त 2022 में केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किसे GI टैग से सम्मानित किया गया?
a) मिथिला मखाना✅
b) कस्तूरी
c) शिमला मिर्च
d) केसर
प्रश्न 8. भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस का शुभारंभ किस शहर में किया गया?
a) मुंबई
b) पुणे✅
c) नई दिल्ली
d) चेन्नई
प्रश्न 9. निम्न में से किस राज्य द्वारा 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई?
a) छत्तीसगढ़✅
b) मिजोरम
c) त्रिपुरा
d) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 10. भारत सरकार द्वारा जिला सुशासन पोर्टल विकसित करने के लिए किस देश के साथ सहयोग करेगी?
a) उत्तर प्रदेश
b) बिहार
c) अरुणाचल प्रदेश✅
d) सिक्किम
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- पीरियड प्रोडक्ट मुफ्त में देने वाला पहला देश कौन बना?