Sarkari Naukri 2021: ISRO लाया है आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्लीः अगर आप Indian Space Research Organisation (ISRO) में नौकरी तलाश रहे है तो ISRO लाया है आपके लिए एक बेहतरीन मौका सरकारी नौकरी पाने का। अगर आप भी अपना सरकारी नौकरी का सपना पूरा करना चाहते है तो अभी अप्लाई कीजिए। आवेदन से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे दी गई हैं।
ISRO द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक दो पदों के लिए आवेदन जारी की गयी है, जिसमें Junior Research Fellow (JRF) के लिए 16 और Research Associate (RA) के लिए 02 पदों पर वैकेंसी हैं। जिसमें ISRO JRF के पद के लिए न्यूनतम उम्र 28 साल और ISRO RA के पद के लिए ३५ साल निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
अगर हम बात करें वेतन की तो Junior Research Fellow (JRF) के लिए 31,000 रुपय प्रति महीना और Research Associate (RA) के लिए 47,000 प्रति महीना निर्धारित की गयी है।
आवेदन की अंतिम तिथी 1 अक्टूबर 2021 है।
अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट ursc.gov.in पर जाएं और आवेदन करें।
ये भी पढ़े: Sarkari Naukri 2021: GRSE में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है खुशखबरी!