उत्तरप्रदेश शिक्षकों को तौहफा : कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों को बड़ा तोहफा, उठाएं लाभ
उत्तरप्रदेश शिक्षकों को तौहफा : उत्तरप्रदेश के कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. बता दें कि प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ के कॉलेजों में काम करने वालों को युपी सरकार ने बड़ा तोहफा भेंट किया है.
दरअसल सरकार ने कैंसर, हृदय समेत मस्तिष्क में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए सरकार ने 2.5 लाख रूपए देने का ऐलान किया है.
बता दें कि शिक्षक कल्याण कोष के अध्यक्ष महाविद्यालय के कुलपति या फिर उनके द्वारा चुने गए नाम का चयन कर उन्हें अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. जिसका कार्यकाल तीन सालों के लिए सुनिश्चित किया गया है. वहीं कार्य परिषद में नए नियम को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.
ऐसे करें रकम के लिए आवेदन -
इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा. इस दौरान आपको मेडिकल पर्चा जमा कराना होगा. वहीं कुलपति की तरफ से गठित कमेटी उस आवेदन का परीक्षण करेगी. सभी जानकारी सही मिलने के बाद कुलपति की मुहर लगाई जाएगी. जिसके बाद आरटीजीएस के माध्यम से चिकित्सालय के खाते में पैसा भेजा जाएगा.
वहीं विश्वविद्यालय का को मिलने वाली सहायता राशि का वार्षिक रकम अलग-अलग तैयार किया जाएगा. जिससे हिसाब में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए. साथ ही साथ यह भी पता लग सके कि किस महाविद्यालय के किन शिक्षकों को कब, क्यों और कितनी धनराशि दी गई है.
इतने रुपए दी जाएगी सहायता राशि -
शिक्षक के सेवा कार्यकाल के दौरान दुर्घटना होने पर एक लाख रुपए की सहायता राशि उनके परिवारवालों को दी जाएगी और एक्सीडेंटल मृत्यु होने पर तीन लाख रुपए राशि प्रदान की जाएगी.
वहीं कुलपति डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि, विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों के हित में यह निर्णय लिया गया है. जिसकी नियमावली तैयार कर ली गई है, साथ ही शिक्षक कल्याण कोष का गठन भी कर दिया गया है. जिसके लिए हर साल अगस्त महीने में बैठक होगी.
यह भी पढ़ें - Stock Market Tips: इन 4 बातों को ध्यान में रख शेयर बाजार में लगाएं पैसा, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!