शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, दिल्ली में भी बिना परीक्षा के पास होंगे विद्यार्थी

 
शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, दिल्ली में भी बिना परीक्षा के पास होंगे विद्यार्थी

Delhi: कोरोना ने एकबार फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देशभर में कोरोना के मामलों में अचानक से इजाफा देखा गया है. कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है. ऐसे में शिक्षा पर इसका असर देखा जाना स्वाभाविक है. कई राज्यों में स्कूल बंद हो गए हैं और कई इलाकों में बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी शामिल हो गया है. दिल्ली सरकार ने कक्षा 3 से लेकर 8वीं तक के वार्षिक परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. वही छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने की पुष्टि भी की है

यहाँ शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में  2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं होंगी. इसमें परीक्षा किसी भी माध्यम ( ऑनलाइन या ऑफलाइन) में नहीं आयोजित होंगी, बल्कि इस वर्ष के शैक्षणिक सत्र में प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को दिए गए असाइनमेंट और असेसमेंट कार्यों को देखकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.  

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में 2020 में स्कूलों को बंद रखा गया था जिसके वजह से प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित हुई थीं. इन्हें देखते हुए लिखित परीक्षा को टाल दिया गया है.

नो डिटेंशन पॉलिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट होंगे विद्यार्थी: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि "कक्षा 8वीं तक के सभी विद्यार्थी नो डिटेंशन पॉलिसी के तहत अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे. जबकि उनके लर्निंग असेसमेंट के लिए लिखित परीक्षा के बजाय वर्कशीट और असाइनमेंट से मूल्यांकन कर रहे हैं"

इसी बीच केजी कक्षा से लेकर दूसरी कक्षा तक के छात्रों के नंबर, उनके विंटर ब्रेक असाइनमेंट और अभिभावकों के साथ साझा की गई वर्कशीट के आधार पर प्रदान किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: NIFT Results: प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी किए गए, ये रहा डायरेक्ट लिंक

Tags

Share this story