यहाँ मिलेगी बिना डिग्री के जॉब, कम्पनी ने निकाली बम्पर ऑफर

 
यहाँ मिलेगी बिना डिग्री के जॉब, कम्पनी ने निकाली बम्पर ऑफर

Job Vaccancy in Tesla: भारत देश में जहाँ अधिकांश बड़ी कम्पनियों में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम स्नातक की डिग्री लेनी जरुरी होती हैं, वही यूएस में इसके विपरीत डिग्री से ज्यादा काबिलियत पर तवज्जों देती है. इसी वजह से टेस्ला कंपनी ने टेक्सस के ऑस्टिन इलाके में बने एक गिगाफैक्ट्री में नौकरी करने के लिए कोई कॉलेज डिग्री नहीं मांगी गई है.

बता दें इलेक्ट्रिक कार डिजाईन करने वाली टेस्ला कंपनी ने गीगाफैक्ट्री में अंडरग्रेजुएट युवाओं के लिए रोजगार के बम्पर ऑफर निकाला है. इस फैक्ट्री में काम करने के लिए साल 2022 तक 10,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती की जानी है. वही इसमें हाई स्कूल में पास करके अभ्यर्थी सीधे अप्लाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क वैसे भी ज्यादा किताबी ज्ञान को नहीं मानते हैं. वो हमेशा से ही प्रैक्टिकल कामों में एक्सपर्ट लोगों की तलाश में रहते हैं और कुछ नया करने के लिए विख्यात हैं.

एलन मस्क ने ट्वीट कर गिनाए जॉब के फायदे

 मस्क ने Tesla Owners Of Austin के ट्वीट को साझा किया है. वो कभी कॉलेज की पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं. उनका मानना है कि कॉलेज में कभी कुछ नया नहीं पढ़ाया जाता है.

मस्क ने अपने ट्वीट में नए इस जॉब के फायदे भी गिनाए हैं. उन्होंने लिखा कि जॉब साइट एयरपोर्ट से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है, शहर से 15 मिनट और कोलोराडो नदी के राइट साइड है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी उन छात्रों की भर्ती करने के बारे में भी सोच रही है जो अपनी एजुकेशन जारी रखते हुए Tesla में करियर शुरू करना चाहते हैं.

बता दें कि इससे पहले मस्क ने जुलाई में घोषणा की थी कि कंस्ट्रक्शन वर्क कंपनी की नवीनतम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के साथ तेजी से चल रहा है. इसके अलावा मंगलवार को एलन मस्क ने लोगों से अपनी एयरोस्पेस कंपनी SpaceX के लिए दक्षिण टेक्सास जाने की अपील की थी और दोस्तों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा था.  

Tags

Share this story