IAF AFCAT Admit Card 2021: भारतीय वायुसेना ने जारी किया AFCAT 2021 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

 
IAF AFCAT Admit Card 2021: भारतीय वायुसेना ने जारी किया AFCAT 2021 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

IAF AFCAT Admit Card 2021: भारतीय वायु सेना ने IAF AFCAT एडमिट कार्ड 2021 आज यानी 19 फरवरी 2021 को जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे वह IAF AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. AFCAT 01/2021 परीक्षा 20 फरवरी 2021 और 21 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली है. पंजीकृत उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे afcat.cdac.in पर जाएं.

फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) में अधिकारियों के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.

IAF AFCAT Admit Card 2021: How to download-IAF AFCAT एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
  1. IAF AFCAT की आधिकारिक साइट afcat.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर उपलब्ध IAF AFCAT एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
  6. भविष्य की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.

बता दें कि इससे पहले एडमिट कार्ड 5 फरवरी को जारी किया जाना था जिसे अनिश्चित कारण के कारण स्थगित कर दिया गया था. एएफसीएटी 1/2021 एग्जाम दो शिफ्ट में 9:45 बजे से 11:45 बजे और दोपहर 2:15 बजे से शाम 04:50 बजे तक आयोजित होगा. एग्जाम में छात्रों को क्रमशः 8 बजे और 12:30 बजे केंद्र में रिपोर्ट करना होगा. अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार IAF AFCAT की आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में 300 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे और समय अवधि 2 घंटे के लिए होगी. लिखित परीक्षा में सेक्शन- जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

Tags

Share this story