IAS Interview Question: ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? UPSC इंटरव्यू के सवाल-जवाब
UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
तो आइये जानते हैं कुछ आसन से सवालों के बारे में
सवाल : कौन सा जीव है जो बिना भोजन तीन दिन तक जिंदा रह सकता है.
जवाब. बिल्ली.
सवाल: वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
जवाब: सर, उसके पास जिले में धारा 144 लागू करने का अधिकार है.
सवाल: भारत के किस किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा-जैसलमेर के किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से जाना जाता है.
सवाल: कौन की गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा- क्लोरीन गैस के कारण फूलों का रंग उड़ जाता है.
सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.
सवाल: ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?
जवाब: मेहनत का फल.
सवाल: ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
जवाब: मेप
सवाल: आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
जवाब: Alert Regular Mobility Young.
यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- भारत देश में पानी के ऊपर बना हुआ सबसे लम्बा रेलवे पुल कौन सा है?