IAS Interview Questions: वह कौन सा देश है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है?
UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
तो आइये जानते हैं कुछ आसन से सवालों के बारे में
सवाल: लखनऊ का कल्चर बढ़िया क्यों माना जाता है?
जवाब: यह गंगा जामुनी तहजीब का शहर है. भाषा बहुत ही परिष्कृत होती है. तहजीब पर बहुत फोकस रखा जाता है. सामने वाले को सम्मान दिया जाता है. आर्ट पर भी फोकस है. कत्थक, कराली, ठुमरी, गजल काफी प्रचलित हैं.
सवाल: इंजेक्शन लगवाने से पहले होने वाले डर का क्या कहा जाता है?
जवाब: इंजेक्शन लगवाने से पहले होने वाले डर को ट्राईपैनोफोबिया कहा जाता है.
सवाल- वह क्या है जिसे जितना ज्यादा साफ किया जाए उतना ही काला हो जाएगा?
जवाब- ब्लैक बोर्ड को जितना ज्यादा साफ किया जाएगा वह उतना ही काला होता जाता है.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है पर उसे बोया नहीं जाता?
जवाब- खाने की प्लेट को बोया नहीं जाता है.
सवाल: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है?
जवाब: न्यूजीलैंड दुनिया का वो देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है.
सवाल: कल्पना कीजिए कि आप एक जहाज में हैं और वह जहाज डूब रहा है तो आप कैसे बचेंगे?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा- कल्पना करना बंद कर दीजिए और आप बच जाएंगे.
सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता है?
जवाब: कैंडिडेट्स ने बड़ी ही चतुराई से जवाब देते हुए कहा- सूर्य को डूबता देख उसे कोई बचाने नहीं आता है.
सवाल- वह कौन सा देश है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है?
जवाब- लक्जमबर्ग वह देश है जहां ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से फ्री है.
यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions-वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?