comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाTina Dabi Education: 22 साल की उम्र में IAS बन गई थी टीना डाबी, जानें कहां से की पढ़ाई और क्या रहे सक्सेस टिप्स

Tina Dabi Education: 22 साल की उम्र में IAS बन गई थी टीना डाबी, जानें कहां से की पढ़ाई और क्या रहे सक्सेस टिप्स

Published Date:

IAS Tina Dabi Education: साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास करके टीना डाबी ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उस समय उनकी उम्र महज 22 वर्ष थी. यूपीएससी सीएसई 2015 परीक्षा (UPSC CSE Exam) में पहली रैंक हासिल कर वे चर्चा में आ गई थीं. उस समय उन्होंने अपने इंटरव्यू (UPSC Interview) में यूपीएससी परीक्षा पास करने की स्ट्रैटेजी बताई थी (UPSC Exam Tips). जानिए आईएएस टीना ़डाबी का एजुकेशन स्टेटस…

12वीं के अंकों ने किया हैरान

टीना डाबी बचपन से ही काफी जीनियस रही हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से की थी. कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में पूरे अंक लाकर सबको हैरान कर दिया था. टीना डाबी ने लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने ग्रेजुएशन के पहले साल में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी.

पहले ही प्रयास में किया टॉप

परिवार के भोपाल से दिल्ली शिफ्ट होने के बाद टीना की शुरुआती पढ़ाई जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल, नई दिल्ली से हुई थी। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद टीना डाबी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2015 के अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया। टीना डाबी प्रशिक्षण के बाद 2016 के बैच की आईएएस अधिकारी बनीं।  

Tina Dabi Education

टीना डाबी के सक्सेस टिप्स

टीना डाबी ने आईएएस बनने के बाद अपने इंटरव्यू के दौरान कुछ सक्सेस टिप्स और अपनी स्ट्रैटेजी शेयर की थी (Tina Dabi IAS Interview).

1- टीना डाबी ने उन विषयों पर ज्यादा मेहनत की, जिनमें वे कमजोर थी. उनकी प्रैक्टिस वे लिखकर किया करती थीं, जैसे कि हिंदी.
2- आईएएस टीना डाबी ने UPSC परीक्षा की तैयारी ग्रेजुएशन के पहले साल में शुरू कर दी थी. जब उन्हें लगा कि वे परीक्षा पास नहीं कर पाएंगी तो उन्होंने अपने कमरे में ‘Never Quit’ का पोस्टर लगा लिया था.
3- टीना हर विषय की किताबों का सेक्शन बना कर रखती थीं, जैसे कि करंट अफेयर्स का अलग सेक्शन और जनरल नॉलेज का अलग सेक्शन. इससे किताबें ढूंढने में परेशानी नहीं होती थी.
4- टीना डाबी के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अलग-अलग विषयों को 6-7 घंटे का समय देना चाहिए. साथ ही रोजाना 1-2 घंटे अखबार पढ़ना चाहिए.
5- यूपीएससी एस्पिरेंट्स को पुराने प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट से भी पढ़ाई करनी चाहिए. इससे उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अंदाजा लग जाएगा.

पूरा डाबी परिवार सरकारी सेवा में 

टीना डाबी का जन्म, मध्य प्रदेश के भोपाल में नौ नवंबर, 1993 को हुआ था। टीना के पिता जसवंत डाबी भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल में महा प्रबंधक रहे हैं। जबकि, उनकी मां हिमानी डाबी भी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा की अधिकारी रही हैं। टीना की छोटी बहन रिया डाबी भी 2020-21 की सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स में शामिल रही हैं।

ये भी पढ़ें: Cybersecurity को देखते हुए एआईसीटीई और बीपीआरडी का बड़ा कदम, हैकथॉन ‘कवच-2023’ को किया लॉन्च

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...