IGNOU BEd, OPENMAT 2021: परीक्षा के लिए सुधार खिड़की खुली, 25 मार्च तक आवेदन में कर सकेंगे सुधार

 
IGNOU BEd, OPENMAT 2021: परीक्षा के लिए सुधार खिड़की खुली, 25 मार्च तक आवेदन में कर सकेंगे सुधार

IGNOU BEd, OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी कि इगनू ने बीएड और ओपेनमैट (OPENMAT) परीक्षा में किए गए आवेदन के लिए सुधार खिड़की खोल दी है. अभ्यर्थी जो अपने आवेदन फॉर्म में हुई किसी गलती को सुधारना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर इसे ठीक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि बीएड और ओपेनमैट पाठ्यक्रमों के लिए सुधार खिड़की 25 मार्च को बंद हो जाएगी. इससे पहले इग्नू ने OPENMAT, बीएड और स्नातक नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी थी.

बता दें कि IGNOU OPENMAT परीक्षा के जरिये अभ्यर्थी MBA प्रोग्राम में प्रवेश पाते हैं. इस परीक्षा के लिए स्नातक डिग्री में सामान्य वर्ग में 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत से पास हुए चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉस्ट अकाउंटेंसी और कंपनी सेक्रेटरी के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वही विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, वाणिज्य या मानवता विषय में स्नातक और मास्टर डिग्री में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. बता दें इग्नू स्नातक नर्सिंग कोर्स तीन साल का डिग्री प्रोग्राम है.

IGNOU BEd,OPENMAT 2021: ऐसे कर सकते हैं आवेदन में सुधार

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in है.
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को इग्नू आवेदन पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  • पोर्टल खुलने के बाद वहां अभ्यर्थियों को एडिट एप्लीकेशन का विकल्प मिलेगा
  • जिसपर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी जरुरी सुधार कर पाएँगे
  • सुधार कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को अपना आवेदन सेव करके सबमिट करना होगा.

ये भी पढ़ें: ऑयल और गैस इंडस्ट्री में योग्य उम्मीदवारों को 1 लाख इंटर्नशिप का ऑफर दे रही है एआईसीटीई

Tags

Share this story