Indian Army Number Plate: Indian Army की गाड़ियों की नंबर प्लेट के आगे लगे तीर के निशान का क्या है मतलब? जानें रोचक जानकारी

 
Indian Army Number Plate: Indian Army की गाड़ियों की नंबर प्लेट के आगे लगे तीर के निशान का क्या है मतलब? जानें रोचक जानकारी

Indian Army Vehicles: इंडियन आर्मी का नाम सुनकर हमलोगों का सर उच्चा हो जाता है. यह दुनिया के सबसे ताकतवर सेना में एक हैं. इसी तरह कुछ ऐसी अन्सुन्नी बातें होती है जो आम लोगों को पता नहीं होता है, आज ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं बताया होगा.

Indian Army Facts: भारतीय सेना को दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना माना जाता है. जबकि सैनिकों की संख्या के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी सेना है. भारतीय सेना में करीब 14 लाख सक्रिय सैनिक हैं.जबकि करीब 9.5 लाख रिजर्व सैनिक हैं.

Indian Army Number Plate: Indian Army की गाड़ियों की नंबर प्लेट के आगे लगे तीर के निशान का क्या है मतलब? जानें रोचक जानकारी
Wikipedia

ऐसे लिखा जाता है सेना की गाड़ियों का नंबर

भारतीय सेना की गाड़ी के नंबर प्लेट पर सबसे पहले एक तीर के निशान होता हैं, यह ब्रिटिश गवर्नमेंट की प्रोवेर्टी पर उपयोग होता था और उनके जाने बाद यह निशान इंडियन आर्मी की गाड़ी में किया जा रहा हैं. यह इसलिए निशान लगाया जाता है क्योंकि नंबर गलत न पढ़ लें.

WhatsApp Group Join Now

तीर के निशान के बाद का नंबर का क्या है मतलब

नंबर प्लेट में एरो के बाद प्रथम दो डिजिट उस गाड़ी के इंडक्शन इयर को दर्शाता हैं. और उसके बाद आता है एक अप्लफाबेत जोकि गाड़ी की क्लास को दर्शाता हैं. उसके बाद जो चार अंक आते हैं वह कमांड को बताता है.  

जानें नंबर प्लेट पर लगें तीर के निशान का विशेष मतलब

सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लगे तीर के निशान को ब्रॉड ऐरो कहते हैं. नंबर प्लेट्स पर इस तरह के तीर के निशान का प्रयोग ब्रिटिश कॉमनवेल्थ में अब भी होता है. इस तीर के निशान को नंबर प्लेट पर इसलिए लगाया जाता है ताकि यदि किसी दुर्घटना में गाड़ी पलट जाए तो इसका नंबर आसानी से पढ़ा जा सके. और यह तीर के निशान से ये भी पता लगाया जाता की सरकारी प्रॉपर्टी हैं.

यह भी पढ़ें: SCI Recruitment 2022- शिपिंग कॉर्पोरेशन में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर! हाथ से ना जानें दें मौका, तुरंत करें अप्लाई

Tags

Share this story