UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जिसे इंसान सिर्फ रात में कर सकते है?

 
UPSC Interview Questions: वह कौन सा काम है जिसे इंसान सिर्फ रात में कर सकते है?

UPSC Interview Questions:  UPSC की परीक्षा पास करके अधिकारी बनने का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं लेकिन कुछ ही लोग अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. बता दें की ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछे जाते है. अधिकतर विद्यार्थी इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल: किस तरफ का फेफड़ा छोटा होता है?
जवाब: बाएं तरफ का फेफड़ा छोटा होता है ताकि हृदय को जगह मिल सके।

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर भी है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब: सिक्का, सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी लेकिन शरीर नहीं होता है.

WhatsApp Group Join Now


सवाल: किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब: केक के कटने पर लोग जश्न मनाते हैं. जैसे की जन्मदिन.


सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं।


सवाल: यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो अगले 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होता है. 


सवाल: वैज्ञानिक दो ग्रहों की बीच को कैसे मापते हैं? 
जवाब: ग्रहों और तारों से दूरी को रेडियों तरंगों की मदद से नापते हैं. इसे कॉस्मिक डिस्टेंड लैडर कहते 

सवाल: कौन- सा जानवर घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है।

सवाल: वह कौन सा काम है जिसे इंसान सिर्फ रात में कर सकते है?
जवाब: डिनर.


सवाल: इंडिया का कौन सा शहर ब्लू सिटी के नाम से फेमस है?
जवाब: जोधपुर सिटी को भारत का ब्लू सिटी कहा जाता है.


सवाल: वह कौन सी चीज है जिसे लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खानी पड़ती है?
जवाब: धोखा.


सवाल: ऐसा क्या है जिसके जितना नजदीक जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब: अंधेरा.

यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है?

Tags

Share this story