Interview Question : कौन-सा देश यूरोप और एशिया दोनों महादेशों में बसा हुआ है?

 
Interview Question : कौन-सा देश यूरोप और एशिया दोनों महादेशों में बसा हुआ है?

Interview Question : आईपीएस या आईएस और यूपीपीएससी बनना हर नवयुवा का सपना होता है. जो जी जान से मेहनत करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण भी किया जाता है.

जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेर्क कर लें.

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आग जला नहीं सकती और पानी उसे डूबा नहीं सकती?

WhatsApp Group Join Now

A. बर्फ

Q. कौन-सा देश यूरोप और एशिया दोनों महादेशों में बसा हुआ है?

A. रूस और तुर्की

Q. उस चीज का नाम बताएं जो हर वक्त आपके पास होती है, लेकिन आप उसे कहीं पर भी छोड़ कर चले आते हैं?

A. फिंगर-प्रिंट

Q. इंग्लिश भाषा में सबसे ज्यादा और सबसे कम बोले जाना वाला अक्षर कौन-सा है?

A. आई

Q. भारत का वह कौन सा राज्य है, जहा की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी होती हैं ?

A.  पंजाब

Q. वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं कोई टिकट नही लगता ?

A.  नवजात शिशु

Q. कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

A. स्पेस बार बटन पर

Q. ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?

A. लेरी

Q. दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?

A. डेनमार्क

यह भी पढ़ें - Free Job Alert : Central Silk Board ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के पाएं नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

Tags

Share this story