Interview Tips For Freshers : पहली बार देने जा रहे इंटरव्यू, ये आसान टिप्स कर देंगी आपकी सारी घबराहट दूर

 
Interview Tips For Freshers : पहली बार देने जा रहे इंटरव्यू, ये आसान टिप्स कर देंगी आपकी सारी घबराहट दूर

Interview Tips For Freshers : अगर आप पहली बार जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है तो घबराहट होना स्वभाविक है. पहली बार इंटरव्यू देने का अनुभव ही कुछ और होता है. इस दौरान मन में कई तरह के सवाल उठते हैं.

रातों की नींद गायब हो जाती है कि आखिर क्या पूछ सकते हैं इंटरव्यू में. दिमाग में अनेकों प्रकार के सवाल आते है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इंटरव्यू के दौरान एचआर आपसे कैसे सवाल पुछ सकता है.

आपके बारे में कुछ बताई?

कहीं भी एचआर का सबसे पहला सवाल यही होता है कि आपका नाम क्या है और अपने बारे में कुछ बताएं. वह आपके रिज्यूम को देखता है. साथ ही आपके बारे में जानकर आपको भांप लेता है कि आप इस जॉब के लिए फिट बैठते हो या नहीं.

आपकी हॉबी या पैशन क्या है?

इसके बाद वो आपके पैशन के बारे में जानना चाहते हैं. क्योंकि आप इस काम के अलावा और किस काम में इंटररेस्ट रखते हो इसे जानना आवश्यक होता है. वो इसलिए क्योंकि आप उनकी टीम के माहौल के हिसाब से ढल पाएंगे या नहीं यह भी बड़ा सवाल होता है.

WhatsApp Group Join Now

आपकी ड्रीम जॉब क्या है?

इंटरव्यू लेते समय एचआर इस सवाल को जरूर पूछते हैं कि, उसकी जॉब की ड्रीम क्या है. जिससे वो ये जान सकें कि उम्मीदवार काम करने के लिए कितने इच्छुक हैं.

आपकी सबसे बड़ी ताकत या कमजोरी क्या है?

यह प्रश्न एचआर को यह समझने में मदद करता है कि उम्मीदवार पद के लिए उपयुक्त होगा या नहीं.

आपने यह करियर क्यों चुना?

फ्रेशर्स के लिए इंटरव्यू करते समय एचआर की लिस्ट में यह सवाल, "आपने यह करियर क्यों चुना?" सबसे पहले आता है. यह सवाल इसलिए पूछते हैं क्योंकि वह एक उम्मीदवार की वास्तव में इस क्षेत्र में रुचि है या नहीं, यह जानना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें - Job Tips For Interview : इंटरव्यू में आत्मविश्वास रखना है बरकरार, तो अपनाएं ये आसान तरीका

Tags

Share this story