10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए ISRO ने निकाली बंपर भर्तियां, मिलेगा 63 हज़ार रूपये प्रति माह वेतन

 
10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए ISRO ने निकाली बंपर भर्तियां, मिलेगा 63 हज़ार रूपये प्रति माह वेतन

ISRO के लिक्विड प्रोपुल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) में 10वीं पास चालक, फायरमैन, कुक और कैटरिंग अटेंडैंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बतादें पदों की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. इसरो ने भारी वाहन मोटर (HMV) ड्राइवर, कुक और फायरमैन के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभ्यर्थी 6 सितंबर 2021 तक एलपीएससी की वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एसएसएलसी / एसएससी / मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) में पास होना जरूरी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, भारी वाहन चालक के 2 पद, लाइट व्हीकल ड्राइवर के 2 पद, कुक के 1 पद, फायरमैन के 2 पद और कैटरिंग अटेंडेंट के 1 पद को इस भर्ती प्रक्रिया के ​जरिए भरा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपए महीने से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी. यह वेतन पैकेज पद के हिसाब से अलग अलग हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

अनुभव होगा जरूरी

बतादे, हैवी व्हीकल ड्राइवर के लिए गाड़ी चलाने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना जरूरी है. हल्के वाहन चालक के लिए 3 साल एक्सपीरिएंस होना जरूरी है. वहीं रसोईए के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे होटल या कैंटीन में 5 साल काम करने का अनुभव होना जरूरी है. वहीं उम्र की बात करे तो भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट पद के लिए, उम्मीदवारों की ऊपरी आयु 06 सितंबर 2021 को 25 साल से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri- कोंकण रेलवे में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें

Tags

Share this story