Jamia Millia Islamia Exams: डिस्टेंस से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
अगर आप किसी सरकारी स्कूल में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia Exams) ने क्लास 10, 12 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर बच्चों के नाम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये परीक्षा सत्र 2021-22 के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ओपन एंड डिस्टेंस मोड और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले किए जाएंगे. जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आप 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन और शुल्क एक दिसंबर से जमा किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तक है. इसके लिए आपको काउंटर नंबर पर सत्यापन कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के तुरंत बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ 8 परीक्षा नियंत्रक कार्यालय जामिया में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करना पड़ेगा.
ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन
अगर आप इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जामिया की आधिकारिक साइट jmicoe.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको प्राइवेट एग्जाम फॉर्म पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर आवेदन पत्र में अपने बारे में जानकारी देनी होगी. फिर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
गुरुनानक जी के जीवन से जुड़े कुछ खास पहलु जो आप भी नही जानते होंगे!
ये भी पढ़ें: वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती