JEE Advanced AAT 2021 के परिणाम हुए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

 
JEE Advanced AAT 2021 के परिणाम हुए घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट

नई दिल्ली: Joint Entrance Examination (JEE) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (Advanced Architecture Aptitude Test) का परिणाम 22 अक्टूबर, 2021 को घोषित किया गया है। जो छात्र 18 अक्टूबर को आयोजित JEE Advanced AAT के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब अपने JEE Advanced AAT की परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकतें हैं। JEE एडवांस्ड एएटी परिणाम 2021 तक पहुंचने और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने DOB, JEE Advanced रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल फोन नंबर भरना होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार "एएटी में कोई अलग रैंकिंग नहीं है। किसी भी वर्ग के छात्रों के लिए अलग से कोई कट-ऑफ नहीं निकाली गई है। सीट का आवंटन पूरी तरह से JEE Advanced 2021 और B.Arch कोर्स में दाखिला अखिल भारतीय रैंक के आधार पर ही होगा। एडमिशन केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो AAT में पास घोषित किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now

JEE Advanced 2021 की संयुक्त कार्यान्वयन समिति AAT पास करने के लिए कट-ऑफ अंक तय करती है। जो छात्र AAT 2021 के योग्य हैं, वे IIT वाराणसी, IIT रुड़की और IIT खड़गपुर में प्रस्तावित B.Arch के लिए प्रवेश सुरक्षित करेंगे।

JEE Advanced AAT Results 2021; ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाए,
  • फिर आधिकारिक वेबसाइट पर, निर्दिष्ट लिंक AAT 2021 परिणाम पर क्लिक करें,
  • इसके बाद अगले पेज पर अपना JEE Advanced AAT रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल फोन नंबर दर्ज करें,
  • फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें,
  • फिर आपका JEE Advanced AAT 2021 खुल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2021; कॉन्स्टेबल के 1,334 पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन

जरूर देखें: क्या इसबार कोहली दिलाएंगे World Cup, आखिर कितनी तैयार है टीम इंडिया

https://www.youtube.com/watch?v=3AbVB2Sl_OY

Tags

Share this story