Job Tips For Interview : इंटरव्यू में आत्मविश्वास रखना है बरकरार, तो अपनाएं ये आसान तरीका
Apr 14, 2022, 12:06 IST
Job Tips For Interview : इंटरव्यु क्लियर करने के युवा जी जान से मेहनत करते हैं. तो हम आपको बताते है कि आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं. सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है.
आप चाहे सरकारी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों या प्राइवेट जॉब के लिए, इसके लिए आप पहले से ही तैयारी करके जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद नौकरी का इतना प्रेशर होता है इंसान के दिमाग में कि वो पढ़ी हुई चीजों को भी भूल जाता है.
तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताएंगे. जिसे अपनाकर आप आसानी से इंटरव्यू पास कर पाएंगे.
ऐसे करें तैयारी -
- सबसे पहले आप अपने सीवी को स्टरांग बनाए. आजकल ज्यादातर कंपनियां रिज्यूम देखकर योग्य उम्मीदवार को शार्टलिस्ट करती है. कई बार लोग अपनी सीवी में झुठा अनुभव लिख देते हैं और जब उनसे इंटरव्यू के दौरान उनके अनुभव के बारे में पुछा जाता है, तो वो या तो गलत जबाव दे देते हैं या फिर हकला जाते हैं. जिससे आपका इंटरव्यू लेने वाला समझ जाता है कि कोई गड़बड़ है. जिससे आपके नौकरी पर खतरा आ सकता है.
- अपने घर वालों की मदद से इंटरव्यू की तैयारी करें. इस दौरान एक बात का खास ख्याल रखें कि जिस पोस्ट के लिए आपका इंटरव्यू हो, उसी की तैयारी अच्छे से करें.
- नई नौकरी के लिए लोग जब भी इंटरव्यू देते हैं, उनसे यह जरूर पूछा जाता है कि आप पुरानी नौकरी क्यो छोड़ना चाहते हें या क्या दिक्कत हुई. तो उस कंपनी की कभी बुराई मत करें.
- जब इंटरव्यू लेने वाला कोई प्रश्न पूछ रहा हो तो बीच में कुछ न बोलें। पूरा प्रश्न ध्यान से सुनें और फिर उत्तर दें। जरूरत से ज्यादा न बोलें। चहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कुराहट रखें.
यह भी पढ़ें - Ghar Baithe Job For Ladies : घर बैठे कमा सकती हैं महिलाएं, बस अपनाना होगा ये तरीका