National Inter-College Crossword 2023: प्रथम चरण के अंतिम राउंड में ओंकार जोशी बने टॉपर, फ्लेम यूनिवर्सिटी पुणे में करते हैं पढ़ाई

 
National Inter-College Crossword 2023: प्रथम चरण के अंतिम राउंड में ओंकार जोशी बने टॉपर, फ्लेम यूनिवर्सिटी पुणे में करते हैं पढ़ाई

National Inter-College Crossword 2023: नेशनल इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE) 2023 के अंतिम स्कोरिंग राउंड जिसे ई कहा जाता है, का नेशनल टॉपर फ्लेम यूनिवर्सिटी पुणे के ओंकार जोशी को घोषित किया गया। ओंकार ने स्कोरिंग राउंड शुरु होने से पहले प्रतियोगिता के प्रैक्टिस राउंड में भी टॉप किया था। ओमकार के बाद दूसरे स्थान पर स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग दिल्ली के आशु सिंह और एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंदौर की शिजना कुरैशी तीसरे स्थान पर रहीं।

इसके अलावा जोनल रैकिंग में नेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चांदी, नालंदा(BIHAR) के आदित्य राज ने पूर्वी क्षेत्र से, राम ठाकुर कॉलेज पश्चिम त्रिपुरा की निबेदिता देबबर्मा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र से, दिल्ली के हंसराज कॉलेज के शाश्वत संजीव ने नॉर्थ जोन से टॉप किया है, आईआईटी मद्रास के स्वातिक कामराज ने साउथ से और एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंदौर के हर्षवर्धन त्रिपाठी ने पश्चिम क्षेत्र से शीर्ष स्थान हासिल किया।

WhatsApp Group Join Now

National Inter-College Crossword 2023 नेशनल प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है। जिसका उद्घाटन पिछले साल किया गया था। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान(एनआईटीआईई) मुंबई और एक्सट्रा-सी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। राउंड ई, तीन चरण प्रतियोगता के पहले चरण का ऑनलाइन अंतिम राउंड था। होस्टिंग वेबसाइट www.crypticsingh.com पर जल्द ही एक संचयी लीडरबोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा।

National Inter-College Crossword के दूसरे चरण का जल्द जारी होगा शेड्यूल

इस प्रतियोगिता में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले अब अपने संस्थानों के एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर दो प्रतिभागियों वाली टीम बनाएंगे।  प्रत्येक जोन से अधिकत्तम 50 टीमें दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। जहां वे जोनल फाइनल में अपने संस्थानों और शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगी। दूसरे चरण का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। बता दें कि जोनल फाइनल जीतने वाली टीमें राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले नेशनल फाइनल में एनआईसीई ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें – INTERVIEW QUESTION : इंटरव्यू में पूछे जानें प्रश्नों से है डर, तो ऐसे करें तैयारी

Tags

Share this story