NEET 2021: रद्द हो सकती है मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, सोशल मीडिया पर रद्द करने की उठी मांग

 
NEET 2021: रद्द हो सकती है मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, सोशल मीडिया पर रद्द करने की उठी मांग

NEET 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं और कई राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं के आसपास निर्धारित है, इस वजह से छात्र सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक तय की गई है. नीट 2021 के अगले दिन 13 सितंबर को सीबीएसई के छात्र गणित का पेपर देंगे.

अन्य राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाएं जैसे महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएसटी सीईटी) 2021, कर्नाटक की सीओएमईडीके परीक्षा, ओडिशा जेईई और मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं भी नीट 2021 (NEET 2021) के आसपास तय कर दी गई हैं.

2021 परीक्षाओं की लिस्ट:

WhatsApp Group Join Now


नीट: 12 सितंबर
सीबीएसई कक्षा 12 की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा: 25 अगस्त से 15 सितंबर
आईसीएआर एआईईईए 2021 यूजी (बीएससी): 7,8, और 13 सितंबर
कर्नाटक कॉमेडक: 14 सितंबर
ओडिशा जेईई: 6 से 18 सितंबर


कई छात्रों ने बताया है कि 13 सितंबर को होने वाली आईसीएआर की परीक्षा नीट 2021 के ठीक एक दिन बाद है और विद्यार्थियों का एक दिन में एक केंद्र से दूसरे केंद्र नहीं जा सकेंगे. वहीं 13 सितंबर को सीबीएसई का गणित का पेपर भी आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश - योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल खोलने के जारी किए निर्देश, जानें तिथि और कोविड प्रोटोकॉल

Tags

Share this story