NEET PG 2021: पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई, 20 अगस्त तक भर सकते हैं नीट परीक्षा का फॉर्म

 
NEET PG 2021: पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई, 20 अगस्त तक भर सकते हैं नीट परीक्षा का फॉर्म

NEET PG 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा यानी कि NEET, 2021 के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है. जो भी अभ्यर्थी नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने से चुक गए हैं, उनके पास अब दूसरा मौका रहेगा. राष्ट्रिय बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है.

NBE की जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एग्जामिनेशन बोर्ड ने नीट, 2021 की पीजी कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन और एडिट विंडो को वापस से खोल दिया है. यह विंडो 20 अगस्त तक एक्टिव रहेगी. NEET PG के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 अगस्त, 2021 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा पहले अप्लाई करते वक्त फॉर्म में हुई गलती को भी इसी अवधि में सुधार कर सकते हैं. बता दें कि नीट पीजी 2021 की परीक्षा 11 सितम्बर को आयोजित की जाएगी.  

WhatsApp Group Join Now

NBE NEET PG 2021: इन स्टेप्स के जरिए अभ्यर्थी करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in है.
  • होम पेज खुलते ही वहां NEET PG 2021 का लिंक मिलेगा.
  • वहां रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए अपना विवरण दर्ज करें.
  • फिर लॉग इन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें.
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें

इंटर्नशिप पूरी कर रहे अभ्यर्थी भी कर सकते हैं अप्लाई

बता दें कि 21 जुलाई, 2021 से लेकर 30 सितम्बर,2021 के बीच में जो भी अभ्यर्थी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं, और नीट पीजी, 2021 की परीक्षा के आवेदन में तय किए गए मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे भी 20 अगस्त तक की विंडो में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एडिट विंडो में होंगे सिर्फ गिने-चुने सुधार

एडिट विंडो में अभ्यर्थी अपनी केटेगरी एवं ईडब्ल्यूएस स्थिति में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी अन्य विकल्प में सुधार करने की अनुमति नहीं दी गई है. इस विंडो को अभ्यर्थियों के लिए 20 अगस्त को रात 11:55 तक एक्टिव रखा गया है.

ये भी पढ़ें: UP Board: शैक्षणिक सत्र 2021-22 का कैलेंडर जारी, अगले साल मार्च में होंगी बोर्ड परीक्षाएं

Tags

Share this story