New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों के लिए अलग से स्कूल बोर्ड का गठन होगा. दिल्ली सरकार ने शनिवार को शहर के लगभग 2,700 स्कूलों के लिए अलग से स्कूल बोर्ड बनाने की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा की.
केजरीवाल के मुताबिक नए बोर्ड में एक कार्यकारी संस्था होगी जो दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अधीन रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के 21 से 22 सरकारी स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) के सम्बन्ध में होंगे. फिर अगले चार-पांच वर्षों में सभी स्कूलों को इसके अंतर्गत लाया जाएगा.
राज्य मुख्यमंत्री ने कहा कि डीबीएसई (दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) का उद्देश्य ऐसी शिक्षा देना होगा जो “देशभक्त” और आत्मनिर्भर छात्रों को तैयार करती है. जो समाज और देश की सेवा नि:स्वार्थ भावना से कर सकें
केजरीवाल के मुताबिक़ बोर्ड, स्कूली शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं और उच्च तकनीकों को लाएगा. उन्होंने कहा कि यह छात्रों की योग्यता के अनुसार शिक्षा प्रदान करेगा
बता दें राजधानी में अभी 1,000 सरकारी स्कूल और लगभग 1,700 निजी स्कूल हैं, जिनमें से अधिकांश सीबीएसई के सम्बन्ध में चल रही हैं
ये भी पढ़ें: बंगाल लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी