Sarkari Naukri 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 629 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं वो जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें. इस वैकेंसी (RSMSSB Fireman Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 629 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर, 2021 है.

जरूरी योग्यता और आयु सीमा

असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं फायरमैन के पदों पर इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. सिलेक्शन बोर्ड के एडवरटाइजमेंट के मुताबिक फायरमैन के 600 और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 629 है.

WhatsApp Group Join Now

इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध लॉगइन सेक्शन में एंटर करें. अब संबंधित रिक्रूटमेंट के सामने दिए गए Apply Now लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले, अभ्यर्थियों को अधिसूचना में दिए गए दिशानिर्देशों की जांच कर लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Coal India में निकली बंपर भर्ती! 1.6 लाख होगी सैलरी, जल्द करे आवेदन

Tags

Share this story