Sarkari Naukari 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही खुशी की ख़बर है. उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से राज्य पुलिस विभाग में हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के लिए भर्तियां निकाली है. जिसमें कुल 2430 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पुलिस विभाग में जाकर देश की सेवा करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को यह एक सुनहरा अवसर है. जिसमें बिना समय व्यर्थ करे उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, जिन तीन पदों पर नियुक्ति की जाएगी. उनके लिए विभाग द्वारा अलग अलग भर्ती अधिसूचना जारी की है जिसके विषय मे जानकारी होना आवश्यक है.
1. विभाग द्वारा जारी हेड ऑपरेटर के पद के लिए सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. 28 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिसूचना देखें.
2. असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवारों को फिजिक्स और मैथ विषयों से 12वीं उत्तीर्ण की हो और उनकी उम्र अधिकतम 22 वर्ष हो.
3. वर्कशॉप स्टाफ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में पास होने के साथ आइटीआइ प्रमाण-पत्र होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं हो.
4. इसके अलावा, आवेदन से पहले तीनों पदों पर जारी भर्ती अधिसूचना को अवश्य देखें.
5. अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें uppbpb.gov.in.
आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय की गई है.