Sarkari Naukri 2021: NFL ने तकनीकी पदों के लिए जारी किया विज्ञापन, जल्द करें आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: NFL ने तकनीकी पदों के लिए जारी किया विज्ञापन, जल्द करें आवेदन

Sarkari Naukri: NFL यानि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने तकनीकी पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे है. जिसमें आवेदन 21 अक्टूबर 2021 से ही आरंभ हो गए थे. लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2021 तक ही है. उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है. ऐसे में अगर आपके पास 12वीं के बाद आईटीआई या इंजीनियरिंग की डिग्री है. तो आप निम्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:-

https://nfl.onlineregistrationforms.com/#/home

बाकी रिक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-

https://www.nationalfertilizers.com/images/pdf/career/noida/FINAL%20ENGLISH-%20DETAILED%20ADV-%20RECRUITMENT%20OF%20NON%20EXECUTIVES%20FOR%20NFL-%202021.pdf

WhatsApp Group Join Now

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (110 पद), अटेंडेंट ग्रेड I (4 पद), अटेंडेंट ग्रेड II (19 पद), अटेंडेंट ग्रेड III (36 पद) के लिए भर्तियां निकाली है. जिसमें वेतनमान 5200 रुपए से लेकर 55000 तक अलग अलग पदों पर निर्धारित किया गया है.

एनएफएल (NFL) के तकनीकी पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी आदि के लिए शुल्क 200 रुपए और एससी, एसटी के लिए निशुल्क निर्धारित किया गया है. फर्टिलाइजर विभाग द्वारा उपरोक्त पदों पर चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस प्रकार, आप एनएफएल (NFL) द्वारा निकाली गई भर्तियों के लिए विज्ञापन पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्तियां

Tags

Share this story